आईपीएल 2018
खतरे में टीम इंडिया के ‘युवराज’ का करियर, टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस
By Cricshots Team - Apr 27, 2018 7:14 am
Views 5
Share Post
Yuvraj Singh, Kings 11 Punjab
Yuvraj Singh, Kings 11 Punjab

भारतीय क्रिकेट के सिंक्सर किंग कहे जाने युवराज सिंह पहले से टीम इंडिया में शामिल होने की जद्दोजहद में लगे हुए है। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग में भी खराब फॉर्म से जुझना युवराज को भारी पड़ सकता है। इसका उदाहरण देखने को मिला गुरुवार को जब किंग्स XI पंजाब और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में युवी को टीम में जगह नहीं दी गई। आईपीएल के 11वें सीजन में पहली बार ऐसा हुआ जब जब पंजाब की टीम बिना युवराज के खेलने उतरी।

युवराज को खराब प्रदर्शन के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और उनकी जगह मनोज तिवारी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने का मौका मिला। हालांकि मनोज इस मौके का फायदा उठाने में असफल रहे और महज 1 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दूसरी ओर इस मैच के टॉस के बाद सोशल मीडिया पर युवराज के फैंस ने पंजाब के कप्तान आर अश्विन, टीम के कोच और पूर्व विस्फोटक बल्लाज वीरेंद्र सहवाग और ओनर प्रीति जींटा परपर जमकर भाड़ा निकाला।

गौरतलब है कि हैदराबाद के खिलाफ हुए इस मुकाबले में पंजाब को 13 रनों से हार मिली। 133 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की पूरी टीम 119 रनों पर ऑलआउट हो गई। हैदराबाद की तरफ से जीत के हीरो रहे थे युवा गेंदबाज अंकित राजपूत। युवी को टीम से रखने की बात को फैंस ने पंजाब की हार से मिलाते हुए ट्विटर पर जमकर अपना गुस्सा मिकाला है।

आईपीएल 11 में अबतक युवराज सिंह के प्रदर्शन की बात करे तो खेले गए कुल 6 मैतों में उन्होंने कुल 50 रन बनाए है, जिसमें 20 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। गौरतलब है कि युवराज सिंह ने हाल ही में मीडिया से अपने संन्यास के बारे में बड़ी बात कही थी। उन्होंने ये नहीं बताया कि वह कब और किस दिन संन्यास लेंगे, लेकिन उन्होंने कहा है कि 2019 के बाद इस पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, मैं उस साल के आखिर में फैसला करूंगा। हर किसी को कभी न कभी यह फैसला लेना पड़ता है। मैं साल 2000 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं। करीब 17-18 साल हो गए हैं। इसलिए मैं अब 2019 के आखिरी में जरूर फैसला करूंगा।’