आईपीएल 2018
वर्ल्ड क्रिकेट के नए पावर हिटर है ऋषभ पंत: विव रिचर्ड्स
By Cricshots Team - May 28, 2018 3:04 pm
Views 2
Share Post
Rishabh-Richards
Rishabh-Richards

दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग 11 सीजन का इमर्जिंग प्लेयर का ख़िताब मिला है। ऋषभ पंत पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहे है और लगातार सभी को प्रभावित करने में कामयाब भी रहे। पंत ने 14 मैच में 1 शतक और 5 अर्द्धशतक के साथ 684 रन बनाए है जिसमें इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 173.60 का रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स पंत के शानदार फॉर्म का लाभ नहीं उठा सकी जिस वजह से उसे प्लेऑफ में जगह नहीं मिली।

ऋषभ के प्रदर्शन से प्रभावित होकर लम्बे समय तक क्रिकेट जगत में अपना वर्चस्व कायम कर रखने वाले वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स ने बड़ी बात कह दी है। जब किसी भी खिलाड़ी के लेकर रिचर्ड्स द्वारा तारीफ़ सुनने को मिले तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह खिलाड़ी काफी आगे जाने वाला है। विव रिचर्ड्स ने टाइम्स ऑफ इण्डिया के अपने कॉलम में पंत की तारीफ़ करते हुए उनके छक्के मारने की काबिलियत को सराहा और उन्होंने यह भी लिखा कि जब टीम को जरूरत होती है पंत उसी तरह से खेलने लगते है।

विव रिचर्ड्स ने अपने कॉलम में ऋषभ पंत की तारीफ़ करते हुए लिखा कि “दिल्ली के ऋषभ पंत ने खुद को एक पॉवर हिटर के रूप में स्थापित किया है साथ ही वह स्मार्ट तरीके से बल्लेबाजी करते है अपनी टीम के हालात को देखते हुए.” रिचर्ड्स ने आगे लिखा कि “आईपीएल के 11 वें सीजन में हर खिलाड़ी ने अपना एक अलग ही रोल निभाया है जिनमें से कुछ खिलाड़ियों ने सबसे अधिक प्रभावित किया। राशिद खान जिन्होंने प्रभावित करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी वहीं लोकेश राहुल और अम्बाती रायडू भी काफी शानदार रहे। इसके अलावा रिचर्ड्स ने सुनील नरेन, रैना और रसेल के इस आईपीएल सीजन में सरहाने का काम किया है।”