
आईपीएल 11 में गुरुवार को होने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से उन्हीं के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाना है। प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से ज्यादा कोलकाता के लिए जीतना जरूरी होगी क्यों उन्हें अंकतालिका में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए और जीत की जरूरत होगी।
कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी। उस जीत से जरूर टीम को आत्मविश्वास मिला होगा। टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी क्रिस लिन पर रहेगी। लिन के साथ सुनील नरेन कप्तान दिनेश कार्तिक और उप-कप्तान रॉबिन उथप्पा भी अच्छी फॉर्म में हैं। टीम की ताकत उसकी स्पिन तिकड़ी है जिसमें कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनील नरेन हैं। अपने घर में यह तीनों बेहद खतरनाक साबित होते हैं। तेज गेंदबाजों में उसके पास मिशेल जॉनसन, शिवम मावी, टॉम कुरेन हैं। हालांकि दोनों टीमों के बीच की बात की जाए तो चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों के बीच खेले गए 19 मैचों में से 12 में चेन्नई को जीत मिली है।
संभावित 11
क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), शुभमान गिल, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, पीयुष चावला, मिशेल जॉनसन, कुलदीप यादव
चेन्नई सुपर किंग्स
दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई के इस लाजवाब प्रदर्शन से हर टीम हैरान है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने इस सीजन में कई रोमांचक मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और उसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि कप्तान धोनी बल्ले से अपने पुराने रंग में आ गए हैं। उन्होंने अभी तक कुल 8 मैचों में 71.50 की औसत से कुल 286 रन बनाए हैं। धोनी के अलावा उनकी टीम में अंबाती रायडू का बल्ला भी जमकर बोल रहा है। उन्होंने अभी तक कुल 370 रन बनाए हैं। शेन वॉटसन पर ओपनिंग की जिम्मेदारी है जिसे उन्हेंने बखूबी निभाया है। आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना भी फॉर्हाम में लौट सकते है। निचले क्रम में चेन्नई के पास ड्वेन ब्रावो जैसा बल्लेबाज भी है जो तेजी से रन बटोरने और बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं।
बल्लेबाजी के अलावा चेन्नई की गेंदबाजी भी शानदार है जिसमें ब्रावो की भी अहम भूमिका रही है। पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के लुंगी गिडी ने आईपीएल डेब्यू कर काफी प्रभावित किया था। उम्मीद है धोनी उन्हें इस मैच में भी मौका देंगे। उनके अलावा के. एम. आसिफ ने भी पिछले मैच में डेब्यू करते हुए प्रभावित किया था। कोलकाता के लिए यह जोड़ी घातक साबित हो सकती है।
संभावित 11
शेन वॉटसन, फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर