आईपीएल 2018
मुंबई के वानखेड़े में धोनी को आईपीएल-11 का खिताब जीताना चाहता हूँ – सुरेश रैना
By Shubham - May 24, 2018 1:08 pm
Views 1
Share Post

भारत को विश्व कप 2011 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शानदार छक्का मार कर जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों आईपीएल-11 में कमाल दिखा रहे है. दो साल के फिक्सिंग बैन के बाद वापसी करने वाली धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 7वी बार आईपीएल फ़ाइनल में पहुँच गयी है. ऐसे में चेन्नई को अपना फाइनल मुकाबला भी मुंबई के उसी मैदान में खेलना है. जहां धोनी ने विश्वकप जीतकर करोड़ो भारतीयों का दिल जीता था. कुछ इसी कड़ी में धोनी के साथ पिछले 10 साल से आईपीएल खेलते आ रहे उनके खास दोस्त सुरेश रैना इस बार 27 मई को होने वाले आईपीएल फ़ाइनल मुकाबले में धोनी को ट्राफी जीतना चाहते है.

suresh-raina
suresh-raina (pic source-google)

रैना ने कहा, धोनी ने इस साल चेन्नई में आईपीएल शुरू होने से पहले हमे एक मोटिवेशनल स्पीच दी थी. जिसके बाद हमने अपने अभियान की शुरुआत की. वो चेन्नई की टीम के सभी खिलाड़ियों की कद्र करते है. इतना ही नहीं कभी-कभी तो धोनी इमोशनल भी हो जाते है. धोनी ने 2008 से चेन्नई की टीम के लिए बहुत कुछ किया है. ऐसे में इस साल हम सब मिलकर उन्हें आईपीएल-11 ट्राफी जीतवाना चाहते है.

इसके बाद रैना ने कहा धोनी की लोगो ने बीच में काफी आलोचना भी की लेकिन उसने हमेशा अपने बल्ले से आलोचकों को करार जवाब दिया है. रैना ने कहा हमारी टीम काफी संतुलित है.ऐसे में आशा करते है की  हम फाइनल मैच जीते. चेन्नई की टीम कई बार फ़ाइनल में हारी है. 2011 के बाद से हम आईपीएल नहीं जीते है. मगर इस बार हम ये हार का सिलसिला तोडना चाहते है.

गौरतलब है की चेन्नई अपने आईपीएल के इतिहास में सभी प्लेऑफ मैच खेली है. जिनमे से 6 बार आईपीएल फाइनल खेलकर सिर्फ 2 बार ही जीती है. इस बार ये उसका सांतवा फ़ाइनल होगा. ऐसे में हम उम्मीद करते है की धोनी ने जिस तरह भारत को 2011 विश्वकप मुंबई के वानखेड़े में अपने अंदाज में जीताया था. कुछ उसी तरह आईपीएल-11 का खिताब भी चेन्नई को जीतायें.