आईपीएल 2018
आईपीएल-11 मैदानों के उठा पटक का दौर जारी, अब 2 प्लेऑफ पुणे से छीन दिए गये कोलकाता को
By Shubham - May 4, 2018 11:52 am
Views 0
Share Post

आईपीएल 11 का लगभग आधा सीजन बीत चुका है. ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में दो साल बाद आईपीएल 11 में वापसी करें वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सारे मैच पुणे में शिफ्ट किये गये थे. जिसके बाद अब ये खबर है की पुणे के दो मैच कोलकाता में शिफ्ट कर  दिए गये है. इसकी पुष्टि शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल ने की है.

गवर्निंग काउंसिल के अनुसार 23 और 25 मई को होने वाले एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जाएंगे. इसकी जानकारी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दी.

राजीव शुक्ला ने कहा,परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबला 23 और 25 मई को कोलकाता में होंगे.”

बता दें कि इससे पहले कावेरी जल विवाद और सिक्योरिटी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सभी मुकाबलों को पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था. जिससे पुणे का ये मैदान अब चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान बन चूका है. 67,000 कैपिसिटी वाले इस ईडन गार्डंस स्टेडियम में यह दोनों मुकाबले सेट करने के लिए आपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने पूरी तैयारी कर ली है.

आईपीएल के प्ले ऑफ के दो मुकाबले कोलकाता को मिलने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालिमया ने कहा ,‘‘ हम प्लेऑफ की मेजबानी मिलने से खुश हैं और इसका इंतजार है.’’

पहला क्वालीफायर मुकाबला 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर उसके बाद के दोनों कोलकाता में होंगे. अंत में 27 मई को फाइनल फिर से मुंबई में खेला जायेगा.