आईपीएल 2018
IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए दिया 152 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - Apr 29, 2018 12:15 pm
Views 1
Share Post
Kane Williamson and Alex Hales
Kane Williamson and Alex Hales

आईपीएल 11 में रविवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया है। हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली और शानदार 63 रन बनाए और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी 45 रन बनाए जिसके बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स टीम के गेंदबाजों की बात करे तो उनकी तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 3 विकेट जबकि कृष्णप्पा गौतम ने 2 और ईश सोढ़ी और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट झटके।

शुरुआती झटके के बाद संभली हैदराबाद

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की तरफ से पारी की शुरुआत की शिखर धवन और एलेक्स हेल्स ने। लेकिन ये साझेदारी ज्यादा रन नहीं बना सकी और राजस्थान को शिखर धवन के रूप में पहली सफलता कृष्णप्पा ने दिलाई। धवन 6 रन बनाकर आउट हुए। पहले झटके के बाद कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर हेल्स ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई। जिसमें कप्तान के बल्ले से ज्यादातर रन निकले।

विलियमसन ने एक ओवर में बनाए 21 रन

एलेक्स हेल्स के साथ पारी के दौरान केन विलियमसन ने 12वें ओवर में जयदेव उनादकट की धुलाई करते हुए 21 रन बना दिए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर विलियमसन ने मौजूदा आइपीएल का अपना चौथा अर्धशतक भी पूरा किया। इस ओवर की पहली गेंद पर विलियमसन ने चौका लगाया, दूसरी पर छक्का, तीसरी पर चौका, चौथी गेंद पर दो रन लिए, पांचवीं पर एक बार फिर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस ओवर के बाद 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेल्स को पारी को कृष्णाप्पा गौतम ने 45 पर रोका। हेल्स 45 रन बनाकर कृष्णाप्पा गौतम की गेंद पर संजू सैमसन को कैच देकर आउट हो गए। वहीं विलियमसन को इसके तुरंत बाद अपना विकेट खोना पड़ा। 43 गेंदों में 63 रन की पारी खेलने वाले विलियमसन ईश सोढ़ी की गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच दे बैठे।

कप्तान के आउट होने के बाद संभल नहीं पाई हैदराबाद

विलियमसन के तीसरे विकेट के पतन के बाद इसके बाद जोफ्रा अार्चर ने 6 रन पर खेल रहे शाकिब अल हसन को बोल्ड कर हैदराबाद को चौथा झटका दे दिया। युसूफ पठान एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। राशिद खान ने भी टीम के स्कोर में सिर्फ 1 रन जोड़े।

राजस्थान रॉयल्स टीम के गेंदबाजों की बात करे तो उनकी तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 3 विकेट जबकि कृष्णप्पा गौतम ने 2 और ईश सोढ़ी और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट झटके।