ट्रेंडिंग
इंग्लैंड के ये 4 खिलाड़ी बीच में IPL छोड़ जा रहे है वापस, जिससे खुश है इनकी फ्रेंचाइसी
By Shubham - May 7, 2018 2:49 pm
Views 5
Share Post

आईपीएल-11 का लगभग आधा से ज्यादा सीजन समाप्त हो चूका है. सभी टीमे लगभग अपने विरोधी से एक-एक मैच तो खेल ही चुकी है. ऐसे में अब जो आने वाले मैच है वो टीमो के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले है क्योंकि टॉप 4 में पहुचने के लिए सभी टीमे अपनी जी जान लगा देंगी. इस दौरान कुछ टीमे अपने बेंच स्ट्रेंथ का भी इस्तेमाल करेंगी. मगर इसी बीच उन टीमो के लिए एक बुरी खबर है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा था. जिसका कारण 24 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचो की सीरीज है.

जी हाँ टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने उन खिलाड़ियों को बुला लिया है जो इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा है. इस खिलाडियों को 17 मई तक वतन वापस जाना पड़ेगा. इनमे बेन स्टोक्स, मोईन अली, मार्क वुड, ओर क्रिस वोक्स शामिल है. ये चारों खिलाड़ी आईपीएल-11 में अपनी अपनी टीम से खेल रहे है. जिससे इनके चले जाने से टूर्नामेंट में इनकी फ्रेंचाइसी को बड़ा झटका लग सकता है. मगर आकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो ऐसा कुछ ख़ास असर भी नहीं पड़ेगा. 

बेंगलुरु को पड़ सकता है थोडा सा फर्क 

इन खिलाड़ियों में मोईन अली जो की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है. हालांकि अभी तक मोईन अली को बेंगलुरु ने आईपीएल में एक भी मैच नहीं खिलाया है. जिसके चलते इनके जाने से कोहली की बेंगलुरु टीम को कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्रिस वोक्स ने फिर भी कुछ अच्छा काम किया है. उन्होंने बेंगलुरु के लिए खेले गये 5 मैचो में 8 विकेट लिए है और बल्ले से 17 रन ही बनाये है. 

स्टोक्स से परेशान है राजस्थान

वही बात अगर बेन स्टोक्स की करे तो पिछले सीजन में धमाल मचाने के कारण इस साल इनको राजस्थान ने 12.5 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था. मगर वैल्यू फॉर मनी के इस गेम में स्टोक्स अपनी रकम के हिसाब से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाये. स्टोक्स का बल्ला आईपीएल -11 में शांत पड़ा हुआ है. बेन ने 9 मैच खेल मात्र 160 रन बनाये है. वही गेंदबाजी से सिर्फ 2 विकेट लिए है. शायद ये भी एक कारण है की इनकी टीम राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में सबसे नीचे चल रही है. इस तरह अगर स्टोक्स अपनी टीम को छोड़ कर चले भी जाते है तो राजस्थान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि उसका खेल तो इस सीजन में उनके रहते हुए ही काफी बिगड़ चुका है.

मार्क के जाने से चेन्नई नहीं है हैरान

बाकी बचे मार्क वूड सितारों से सजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे है. उनकी टीम पहले से ही टॉप में चल रही है तो अगर वो चले भी जाते है तो चेन्नई अपनी स्थिति से आगे-पीछे नहीं होने वाली है. हालांकि मार्क वुड चेन्नई की ओर से केवल एक मैच खेले है जिसमे उन्होंने एक ही रन बनाया है.