आईपीएल 2018
मंदीप सिंह नहीं तोड़ पाये कोहली का विराट फिटनेस चैलेंज, क्या आप में है दम ?
By Shubham - Apr 30, 2018 2:23 pm
Views 5
Share Post

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते है. कोहली हमेशा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के पीछे अपनी फिटनेस को सबसे ज्यादा महत्व देते है. इन दिनों कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे है. जिसमे उन्होंने शुरुआअत में ही कह दिया था की आरसीबी के खिलाड़ियों को टीम में जगह पाने के लिए हाई लेवल फिटनेस वाला यो-यो टेस्ट पास करना होगा. कोहली हमेशा मैच के बाद और पहले सीधा जिम में पाये जाते है.

बता दे की कोहली ने अपनी फिटनेस को लेकर एक विडियो शेयर किया है. जिसमे उन्होंने अपनी टीम के साथी बल्लेबाज मंदीप सिंह को चैलेंज करते हुए लिखा था की दम है तो तोड़ के दिखाओ मेरा चैलेंज.  

विराट कोहली vs मंदीप सिंह


विराट कोहली ने अपनी टीम आरसीबी के बल्लेबाज मंदीप सिंह को चैलेंज देते हुए विडियो जारी किया है. जिसमे वो पैड पहन कर पिच के एक छोर से दूसरे छोर पर आते-जाते तीन रन ले रहे है. कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा की मंदीप क्या तुम मुझसे ज्यादा तेज़ भागने की सोच सकते हो. अगर है दम तो पहनो अपने पैड और तोड़ो मेरे इस तीन रन मात्र 8.90 सेकंड में लेने वाले चैलेंज को.


इसके बाद मंदीप सिंह ने शान से कोहली का चैलेंज स्वीकारते हुए लिखा था की मैं इस चैलेंज के लिए तैयार हूँ पाजी.

नहीं तोड़ पाये मंदीप विराट का चैलेंज

जिसके बाद से मंदीप सिंह ने इस चैलेंज को तोड़ने के लिए जी जान लगा कर मेहनत की मगर फिर भी फिटनेस के महाराज कोहली का ये चैलेंज नहीं तोड़ पाये. मंदीप ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर विडियो शेयर करते हुए लिखा मुझे माफ करना विराट पाजी मैं आपका ये चैलेंज तोड़ने में नाकाम रहा.

मंदीप तो ये विराट का चैलेंज तोड़ने में नाकाम रहे लेकिन उसके बाद उन्होंने इस चैलेंज को और आगे बढाते हुए सभी के लिए खोल दिया है. मंदीप ने कहा अगर आप में भी है दम तो पहने अपने पैड और तोड़ के दिखाए कोहली के इस विराट चैलेंज को. जिसके बाद मंदीप को जवाब देते हुए कई लोगो ने इसे स्वीकारा है. अब देखते है की किसमे है इतना दम जो तोड़ के दिखा सकता है कोहली का ये विराट फिटनेस चैलेंज.