आईपीएल 2018
पंजाब के ओपनर बल्ल्लेबाज के एल राहुल ने किया खुलासा, क्यों है आसान गेल के साथ बल्लेबाजी करना ?
By Shubham - May 4, 2018 2:56 pm
Views 0
Share Post

इस बार आईपीएल 11 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज के एल राहुल अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे है. क्रिस गेल के साथ उनकी जोड़ी आईपीएल में कहर बरसाये हुए है. इस जोड़ी को आईपीएल की सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी भी माना जा रहा है. ऐसे में ये जोड़ी इतनी ख़ास क्यों है इसका खुलासा खुद के एल राहुल ने किया है.

राहुल ने कहा की जब भी वो गेल के साथ बल्लेबाजी करने जाते है तो उन्हें चीज़े काफी आसान लगती है. जिसका कारण ये है की सभी गेंदबाज उन्हें आउट करने में लग जाते है जिसके कारण मै अपना गेम आसानी से खेलता हूँ.

इसके बाद राहुल ने कहा वह आईपीएल में खेल का लुत्फ उठा रहे है और गेल से काफी कुछ सीख रहे है , जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और वह दूसरों का काफी मनोरंजन करते है.

उन्होंने कहा , ‘‘ वह टी 20 में दुनिया के सबसे विस्फोटक ओपनर बल्लेबाजों में से एक है. उनके साथ बल्लेबाजी करना सम्मान की बात है और इससे मेरे लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. ’’

इसके बाद राहुल ने बात को आगे बढाते हुए कहा, ‘‘ विरोधी टीम के गेंदबाजों का ज्यादा ध्यान गेल को रोकने पर होता है , जिसकी वजह से मुझ पर दबाव कम हो जाता है और मैं अपना समय लेकर खेल का लुत्फ उठा सकता हूं. ’’

बता दे की आईपीएल के मौजूदा सीजन में राहुल अब तक सात मैचो में 170.70 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बना चुके है. जिसके बाद पंजाब के लिए रन मशीन बने इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ उन्हें गेल के साथ खेलने का पुराना अनुभव है क्योंकि दोनों खिलाड़ी पहले रॉयल चैलेन्जर बेंगलूर की टीम में एक साथ खेला चुके है.”

राहुल ने कहा , ‘‘ हम दोनों पहले आरसीबी की टीम में साथ खेल चुके है और अब हम एक बार फिर साथ है. हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते है. वह कमाल के इंसान है. वह काफी मनोरंजक है. ’’

राहुल से जब पूछा गया कि क्या गेल के आक्रामक खेल का असर उनकी बल्लेबाजी पर भी पड़ा है तो उन्होंने कहा , ‘‘ जैस की मैंने पहले भी कहा , मुझे उनके साथ खेलना अच्छा लगता है. हम एक दूसरे के खेल को अच्छे से समझते है. यह मेरे लिए क्रिकेट को समझने और उसका लुत्फ उठाने के बारे में है. ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ मैंने गेल से यही सीखा है. वह खेलते समय हमेशा अपने चेहरे पर बड़ी मुस्कान रखते है. उन्हें दबाव में भी दर्शकों का मनोरंजन करना पसंद है. मुझे लगता है विपक्षी टीम उनके खिलाफ हमेशा दबाव में रहती है. ’’