आईपीएल 2018
IPL 2018: सनराइजर्स पर जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने पर होगी नाइटराइडर्स की नजर, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - May 19, 2018 9:11 am
Views 2
Share Post

SRH vs KKR
SRH vs KKR

19 मई शनिवार को आईपीएल में होने वाले दिन के दूसरे मुकाबले में अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला शाहरूख की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। मुकाबला रात 8 बजे से सनराइजर्स के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता अंकतालिका में 13 मैचों में सात जीत के साथ तीसरे नंबर पर है और वह प्लेऑफ में पहुंचने से केवल एक जीत दूर है। वहीं पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैदराबाद की टीम टॉप पर है। हैदराबाद को गुरुवार को बेंगलुरु के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

सनराइजर्स हैदराबाद

सेफ होने के कारण हैदराबाद की टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ तो अपनाकर कुछ बदलाव कर सकती है। पिछले मैच में उसके तेज गेंदबाज बासिल थम्पी ने चार ओवर में 70 रन खर्च कर डाले थे। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है। ओपनर शिखर धवन बेंगलुरु के खिलाफ फ्लॉप रहे थे। कोलकाता के खिलाफ वह वापसी करना चाहेंगे। मनीष पांडे ने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था और वह यहां भी अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को बेंगलुरु के खिलाफ आराम दिया गया था और वह कोलकाता के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।

संभावित 11

केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी/भुवनेश्वर कुमार,संदीप शर्मा।

कोलकाता नाइटराइडर्स

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन पर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में क्रिस लिन, सुनील नरेन और कप्तान कार्तिक पर अधिक जिम्मेदारी होगी। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 में हैदराबाद और 8 कोलकाता विजयी रही है। ऐसे में करो या मरो वाली भिड़ंत से पहले आंकड़ों में केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन सनराइजर्स मजबूत नजर आ रही है।

संभावित 11

 दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा/शिवम मावी, शुभमन गिल, जेवोन सियरले