ट्रेंडिंग
बढती उम्र के कारण बूढ़े हो रहे धोनी ने कहा-नहीं बनना चाहता हूँ अब फिनिशर
By Shubham - Jun 12, 2018 10:49 am
Views 1
Share Post

वो कहते है ना बुढा शेर भले ही कितना भी उत्पाद मचा ले मगर एक समय उसे अपनी उम्र का पता चल ही जाता है. कुछ उसी तरह भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही आईपीएल-11 में कितनी खतरनाक बल्लेबाजी की हो मगर अब उन्होंने अपनी बढती उम्र के कारण फिनिशर वाला रोल छोड़ने के बात कह दी है.

जी हाँ इस साल आईपीएल-11 की शुरुआत से ही धोनी एक ऐसी टीम चाहते थे. जिसमे गहराई तक बल्लेबाजी हो और वो उपर जाकर अपना अक्रामक खेल खेले. मगर सच में वो एक मैच फिनिशर नहीं बनना चाहते थे.

नहीं बनना चाहता हूँ अब फिनिशर

MS Dhoni
MS Dhoni ( pic source-google )

36 साल के हो चुके धोनी ने मुंबई के एक इवेंट में कहा, “ मै चेन्नई की टीम में शुरू से गहराई तक सॉलिड बल्लेबाजी चाहता था. जिससे मैं उपर बलेबजी करने के लिए जाऊ और मैच को कोई और बल्लेबाज फिनिश करे आकर. क्योंकि बढ़ती उम्र के कारण अब मुझे नहीं लगता की मैदान में जाते ही मै  चौके-छक्के लगा सकता हूँ. अब मुझे क्रीज पर थोडा समय बिताना पड़ेगा. तभी मैं अपनी बल्लेबाजी कर सकता हूँ.”

धोनी ने अपने बयान में साफ़ कर दिया की वह अब फिनिशर का रोल अदा नहीं करना चाहते है.  जैसा की लोग उनको जानते है. अपनी बढती उम्र के कारण धोनी उपर खेलना चाहते है. जिससे उन्हें क्रीज पर सेट होने में थोडा समय लगे. उसके बाद वो अपना नैचुरल गेम खेल सकते है.

चेन्नई की टीम को तीसरी बार आईपीएल जीतने वाले धोनी ने कहा सच कहूँ तो चेन्नई की टीम की पूरे बल्लेबाजो को तो मौका मिला ही नहीं. जिसके पीछे का कारण टॉप आर्डर में शेन वाटसन, अम्बाती रायडू और सुरेश रैना का फॉर्म में होना रहा है. ये लोग ही आधे से ज्यादा रन बना देते थे. जिसके चलते नीचे वाले बल्ल्लेबजो को खुलकर शॉट्स मारने की आज़ादी मिल जाती थी. जिसमे मैंने और ब्रावो ने भी कमाल की पारियां खेली है.

यही कारण है की इस बार चेन्नई की टीम ने पूरे आईपीएल-11 में सबसे ज्यादा रन 16-20 ओवर के बीच में बनाये है. जिसमे धोनी ने आखिरी के ओवर में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. इस आईपीएल डेथ ओवेर्स में धोनी का स्ट्राइक रेट 12.04 प्रति ओवर का रहा. जिसमे उन्होंने अपने 30 में से 24 छक्के इन आखिरी के ओवर में मारे है. इस सीजन में धोनी ने 16 मैच खेल कर अपने बल्ले से  455 रन ठोके है. जो की उनके बेस्ट आईपीएल सीजन से महज 6 रन ही कम है.

धोनी की आईपीएल-11 में तूफानी बल्लेबाजी का राज

वही धोनी ने इस बार आईपीएल की तूफानी बल्लेबाजी का राज खोलते हुए कहा, “टीम में गहराई( ब्रावो) तक बल्लेबाजी मौजुद होने के कारण मुझे उपर जा कर शॉट्स मारने में कोई चिंता नहीं होती थी. जिसके कारण मैंने इतने सारे रन बनाये, क्योंकि ब्रावो और बाकि खिलाड़ियों पर मुझे भरोसा था की अगर मै आउट भी हो गया तो ये लोग मैच जीता देंगे.  यही कारण है की इस साल मैंने खुलकर बल्लेबाजी की है.