आईपीएल 2018
फाफ डुप्लेसिस ने ना सिर्फ चेन्नई को दिलायी जीत बल्कि कप्तान धोनी को बचाया उनके अपशगुन से
By Shubham - May 23, 2018 2:54 pm
Views 0
Share Post

आईपीएल के 11वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग ने उसी तरह वापसी की है. जिस तरह धोनी उसे 2 साल पहले छोड़ कर गये थे. ऐसे में अब 2 साल के फिक्सिंग बैन को झेलने के बाद चेन्नई की टीम ने शानदार वापसी करते हुए आईपीएल-11 के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है. इसी बीच पहले क्वालीफायर में चेन्नई की टीम जीत तो गयी. लेकिन उनके कप्तान धोनी एक अपशगुन से बच गये.

आईपीएल-11 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई का सामना हैदराबाद की टीम से था. जिसमे चेन्नई की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को मात्र 140 रन के कुल योग पर रोक दिया. ऐसे में बारी थी चेन्नई के रनों का पीछा करने की. जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गये. जिसके कारण कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैच में चार ओवर के भीतर ही मैदान के बीच 22 गज की पट्टी पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. यही से शुरू होता है धोनी का अपशगुन वाला किस्सा.

ये है धोनी का अपशगुन

बता दे की धोनी को 2010  और उसके बाद 2016 आईपीएल में भी एक मैच के दौरान चार ओवर से पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. जिसके बाद उनकी टीम दोनों मैच हार गयी. ऐसे में धोनी को अगर चेन्नई के लिए चार ओवर से पहले बल्लेबाजी करने आना पद जाता है तो  निश्चित तौर पर उनकी टीम को नुकसान उठाना पड़ता है.

फाफ ने बचाया तीसरी बार धोनी को 

ऐसे में जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले क्वालिफायर में एक बार फिर से धोनी उसी सिचुएशन पर आ खड़े हुए. तो ऐसा लगा की चेन्नई की टीम कही एक बार फिर से अपशगुन का शिकार हो कर हार न जाए. लेकिन, फैफ डूप्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए धोनी को इस अपशगुन का तीसरी बार शिकार होने से बचा लिया.