आईपीएल 2018
IPL 2018:- जानिये दिल्ली डेयरडेविल्स किस तरह से पहुँच सकती है प्ले ऑफ में
By Shubham - May 7, 2018 4:21 pm
Views 1
Share Post

अपने पिछले एक दशक से आईपीएल कप के जीत का ख्वाब संजोये दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस बार भी मुश्किल में फंस गयी है. इस साल आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली के साथ बहुत कुछ घटित हुआ. पहले ती सीजन का आगाज हर साल की तरह इस साल भी अच्छा नहीं हुआ.

जिसके चलते इनके मुख्य खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कप्तानी के साथ-साथ नीलामी की रकम भी छोड़ दी. इसके बाद दिल्ली ने नया कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया. दिल्ल्ली ने कप्तान तो बदल दिया मगर उनकी किस्मत नहीं बदली. इस तरह आईपीएल के सीजन 11 में दिल्ली 10 मैच खेल केवल 3 ही जीत पायी. जिसके चलते इस टीम के सिर्फ 6 अंक है. वही अंकतालिका की बात करें तो नीचे से दूसरा स्थान हासिल है.

ये करिश्मा हुआ तो दिल्ल्ली आएगी टॉप 4 में 

ऐसे में अगर दिल्ल्ली के टॉप 4 में पहुँचने की बात की जाए तो राह बहुत मुश्किल है. हालांकि दिल्ली को टीम को बस एक फायदा ये है की उसे अपने आने वाले 4 के 4 मैच घरेलू मैदान में खेलने है. अब अगर मान लिया जाए दिल्ली अपने चारों मैच जीत लेती है. जिसके बाद उसके पॉइंट 14 ही होंगे. जबकि प्ले ऑफ में पहुचने के लिए कम से कम 16 पॉइंट चाहिए. इस तरह के हालात में दिल्ली को अपने चारों मैच जीतने के बाद बाकी टीमो के नतीजों पर भी पैनी नज़र रखनी होगी. तब जा कर कही दिल्ली की टीम टॉप 4 में दिखाई देगी. हालांकि दिल्ली को उस जगह पर कोई करिश्मा ही पंहुचा सकता है. मगर जैसा की कहा जाता है क्रिकेट में कुछ भी असम्भव नहीं होता. ऐसे में देखते है आने वाले समय में आईपीएल 11 किस ओर करवट खाता है.