ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग के बाद CPL में अपना डेब्यू करने को तैयार डेविड वार्नर
By Shubham - Jun 16, 2018 12:24 pm
Views 2
Share Post

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से एक साल का बैन झेल रहे उनके उपकप्तान डेविड वार्नर एक बार फिर से मैदान में वापसी करने को तैयार है.

जी हाँ, आईपीएल से हटाए जाने के बाद वॉर्नर अब वेस्ट इंडीज में कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम सेंट लूसिया के लिए खेलते नज़र आएंगे. आस्ट्रेलिया से बैन किए गए पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर ने आने वाले सीजन के लिए ये करार किया है. फ्रेंचाइजी ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. सीपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत आठ अगस्त से हो रही है.

warner
David Warner (pic source-google )

ऐसे में वार्नर हमवतन डार्सी शॉर्ट का स्थान लेंगे जो भारत दौरे पर जा रही आस्ट्रेलिया-ए टीम का हिस्सा बनने के कारण लीग में अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉय एयू ने फ्रेंचाइजी के महानिदेशक मोहम्मद खान के हवाले से लिखा है, “हम सेंट लूसिया स्टार्स में वार्नर का स्वागत करते हैं. वार्नर मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में से एक हैं और साथ ही मैच जीताऊ खिलाड़ी भी हैं.”

वार्नर को साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्पिरिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था. इसी कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेले थे.

और पढ़िए:- बूम-बूम पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के साथ धूम मचाना चाहती है ये बॉलीवुड हसीना

वार्नर चल रहे है खतरनाक फॉर्म में 

David Warner ( pic  source-google )

जिसके बाद हाल ही में वार्नर ने लंदन के एक प्रदर्शनी टी-20 मैच में हिस्सा लिया. जिसमे उन्होंने 18 छक्कों की मदद से 130 रनों को ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह अगर वार्नर की ऐसी ही शानदार फॉर्म जारी रही तो इसमें कोई दोहराए नहीं की वो एक साल बाद आगामी विश्वकप 2019 की ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा होंगे.