आईपीएल 2018
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मंदीप को किया चैलेंज, कहा दम है तो तोड़ के दिखाओ
By Shubham - Apr 28, 2018 3:58 pm
Views 5
Share Post

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते है. कोहली हमेशा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के पीछे अपनी फिटनेस को सबसे ज्यादा महत्व देते है. इन दिनों कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे है. जिसमे उन्होंने शुरुआअत में ही कह दिया था की आरसीबी के खिलाड़ियों को टीम में जगह पाने के लिए हाई लेवल फिटनेस वाला यो-यो टेस्ट पास करना होगा. कोहली हमेशा मैच के बाद और पहले सीधा जिम में पाये जाते है. अब कोहली ने अपनी फिटनेस को लेकर एक विडियो शेयर किया है. जिसमे उन्होंने अपनी टीम के साथी बल्लेबाज मंदीप सिंह को चैलेंज कर दिया है.

विराट कोहली vs मंदीप सिंह

virat kohli and mandeep singh
virat kohli and mandeep singh

विराट कोहली ने अपनी टीम आरसीबी के बल्लेबाज मंदीप सिंह को चैलेंज देते हुए विडियो जारी किया है. जिसमे वो पैड पहन कर पिच के एक छोर से दूसरे छोर पर आते-जाते तीन रन ले रहे है. कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा की मंदीप क्या तुम मुझसे ज्यादा तेज़ भागने की सोच सकते हो. अगर है दम तो पहनो अपने पैड और तोड़ो मेरे इस तीन रन मात्र 8.90 सेकंड में लेने वाले चैलेंज को.

 

इसका जवाब देते हुए मंदीप सिंह ने बाद में कोहली के इस चैलेंज को स्वीकारा भी है. मंदीप ने लिखा मैं इस चैलेंज के लिए तैयार हूँ पाजी.

 

इस तरह कोहली अक्सर अपने टीम के साथियो से फिटनेस को लेकर चैलेंज देते रहते है. आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी के एक और युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने भी स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में बताया था की विराट भाई जल्दी किसी को जिम से बाहर नहीं जाने देते. वो जब तक जिम करते है हम सबको भी करना पड़ता है. उनके इस रवैये से मैं काफी खुश भी हूँ. विराट भाई हमारी अच्छी फिटनेस के लिए कई सारे प्रोग्राम भी चलाते रहते है.

आपको बता दे की मंदीप सिंह पिछले कई सालों से आरसीबी के लिए खेलते आ रहे है. जिसके कारण मंदीप और विराट एक अच्छे दोस्त भी है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की मंदीप सिंह अपने कप्तान कोहली के दिए इस चैलेंज को पूरा कर पाते है या नहीं.