आईपीएल 2018
आईपीएल-11 में ये तीन खिलाड़ी दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसी टीम के लिए बने विलेन
By Shubham - Apr 23, 2018 10:54 am
Views 4
Share Post

आईपीएल 11 का लगभग देखा जाये तो तीन पड़ाव में एक पड़ाव बीत चूका है. 60 मैचों को अगर तीन हिस्सों में बांटा जाये तो 20 मैच हो चुके है. इससे ये तय किया जा सकता है की बीच का पड़ाव टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस पड़ाव में ही पता चल जायेगा कौन सी टीमे आगे जाकर नंबर चार पर अपना दावा पेश ककर पाएंगी.

अभी तक देखा जाये तो दिल्ली ने एक बार फिर लोगो का दिल दुखाया है. वहीं बैंगलोर ओर मुंबई भी अंक तालिका में काफी नीचे चल रही है. ऐसे में इनके लिए अगला पड़ाव काफी अहम होने वाला है. दरअसल इनके पीछे रहने का कारण एक ये भी है की जिन खिलाडियों को इन्होने अपने पाले में रिटेन किया था वो अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाये हैं. आज हम आपको ऐसे ही खिलाडियों के बारे में बतायेंगे जिन्हें इन टीमो ने रिटेन तो किया मगर वो एक मैच में अपना रंग नहीं दिखा पाये. जिस कारण दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर का ये हाल है. तो इस कड़ी में आपको सबसे पहले दिल्ली के लिए इस समय विलेन बने तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में बताते है.

 

#1. शमी को रिटेन करना पड़ रहा भारी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिल्ल्ली ने इस बार ऑक्शन में नहीं बेचा था. जिसका कारण उनका हाल ही में नए साल में साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट मैचों में 15 विकट लेना रहा. अब शमी की इतनी धारदार गेंदबाजी देख दिल्ली ने उन्हें किसी ओर खरीदने नहीं दिया. हालांकि आपको बता दे की शामी का आईपीएल में प्रदर्शन इतना शानदार नहीं है. इस लीग में शमी की जमकर धुनाई होती है. शमी का अगर अब तक का आईपीएल रिकॉर्ड देखा जाये तो 43 मैचो में मात्र 21 विकट लिए है वो भी 9.13 के इकॉनमी से. इस तरह के लाचार  प्रदर्शन के बाद भी दिल्ली ने अपना दिल बड़ा रखते हुए उन्हें जगह दी.

अब अगर शमी के आईपीएल 11 में वर्तमान प्रदर्शन की बात की जाये तो पिछले 4 मैचो में 10.40 की बेहद ही खराब इकॉनमी रेट से केवल 3 विकेट लिए है. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. इस तरह मोहम्मद शमी ने अपनी टीम दिल्ली का दिल तोड़ कर विलेन का रोल अपना लिया है.

Page 1 of 3 Next