ट्रेंडिंग
जबसे जीवा का जन्म हुआ है तबसे मुझमे आये है कई बदलाव – धोनी
By Shubham - Jun 13, 2018 8:17 am
Views 1
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कूल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बेटी जीवा को लेकर एक बात कही है. उन्होंने कहा मै नहीं जानता की पिता बनने के बाद एक क्रिकेटर के तौर पर बदला हूँ या नहीं लेकिन एक इंसान के तौर पर मेरा व्यक्तित्व काफी बदल गया है.

मेरा व्यक्तित्व बदल गया है-धोनी 

आईपीएल के 11वें सीजन में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाले कप्तान धोनी ने एक कार्यक्रम में कहा की, “ जबसे जीवा का जन्म हुआ है. तबसे पता नहीं एक क्रिकेटर के तौर पर बदलाव आया है की नहीं मगर एक व्यक्ति के तौर पर जरूर बदलाव आया है, क्योंकि बेटियां अपने पिता के काफी करीब होती है.”

जीवा को डराया जाता था मेरे नाम से 

Dhoni daughter Ziva
Dhoni daughter Ziva ( pic source-google )

धोनी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘‘मेरे मामले में समस्या तब हुई थी जब जीवा का जन्म हुआ था और मैं वहां नहीं था (तीन साल पहले). मैं ज्यादा समय क्रिकेट खेलता था और वह जब भी गलती करती तो उसे मेरा नाम लेकर डराया जाता था.”

धोनी ने कहा, ‘‘जीवा जब खाना नहीं खाती थी तो उसे कहा जाता था, पापा आ जायेंगे खाना खालो. वह कुछ गलती करती तो कहा जाता कि पापा आ जायेंगे ऐसा मत करो. इसलिए एक तरह से वह मुझे देखकर थोड़ा सा डर जाती थी.’’

हालांकि इस साल जीवा ने पूरे आईपीएल-11 में अपने पापा के साथ जमकर मस्ती की. वो हर मैच के दौरान मैदान में मौजूद रही और अपने पापा के साथ खेलती दिखी.

धोनी ने स्टार स्पोर्टस के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैने उसके साथ शानदार समय बिताया. वह पूरे आईपीएल के दौरान वहां थी और वह हमेशा मैदान में जाना चाहती थी, जो उसके लिए लॉन की तरह था. टीम में बहुत सारे बच्चे थे.’’

इसके बाद धोनी ने मजाकिया अंदाज  में कहा, ‘‘मुझे यह नहीं पता कि वह क्रिकेट को कितना समझ पाती है लेकिन मुझे उसे किसी दिन मैच के बाद होने वाले पुरस्कार समारोह में उसे ले जाना होगा और वह सभी सवालों का जवाब देगी.’’

और पढ़िए: – धोनी के कारण कार्तिक को 8 साल इंतज़ार करना पड़ा, फिर भी करते है सम्मान

इस बार आईपीएल में नहीं गया जिम

वही बढती उम्र में अपनी फिटनेस के बारे में धोनी ने बताया की आईपीएल के दौरान वो जिम नहीं जाते थे बल्कि कमरे में ही रोइंग अभ्यास कर लेते थे. धोनी ने कहा, ‘‘एक बार टूर्नामेंट (आईपीएल) शुरू होने के बाद मैं जिम नहीं जाता था. मैंने अभी रोइंग किया है और चेन्नई में मेरे कमरे में रोइंग मशीन थी, मैं उठता था, अपना नाश्ते का ऑडर करता था और नाश्ते आने से पहले मैं रोइंग शुरू कर देता था.’’