आईपीएल 2018
IPL-2018:- इस बार आईपीएल में 9 ऐसे बल्लेबाज जो फंसे रह गये नब्बे के चक्रव्युह में, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
By Shubham - May 12, 2018 10:40 am
Views 0
Share Post

हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में कई बल्लेबाजो ने कोहराम मचा रखा है. ये बल्लेबाज अपने अकेले दम पर टीम को मैच जीता देते है. जी हाँ बात अगर कल के मैच की करी जाए तो जोस बटलर ने टॉप पर चल रही टीम चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के तोते उड़ा दिए. तूफानी अंदाज में अपनी पारी का आगाज करते हुए जोस ने 60 गेंदों में ताबड़तोड़ 95 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसके दम पर राजस्थान ने राजशाही अंदाज में मैच को जीत लिया, मगर दूसरी ओर जोस अपने शतक पूरा करने से रह गये. 

और पढ़िए:- बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट को दिया तोहफा, अब जल्द होगा महिला आईपीएल

अब बात अगर आईपीएल में शतकों की करे तो मात्र तीन शतक ही लगे है. जिसमे शेन वॉटसन, क्रिस गेल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है. वही अगर ऐसे बल्लेबाजो के बात करे जो शतक बनाने से चूक गये है उनकी लाइन लगी पड़ी है. इस साल कई ऐसे बल्लेबाज है जो अपने नब्बे के चक्रव्युह में फंस कर रह गये है. इस नब्बे के चक्रव्युह में भी नौ बल्लेबाज फंसे हुए है. तो इस तरह नौ का आकड़ा अब कौन तोड़ेगा ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा. अब ऐसे में आपको बता देते है की इस नब्बे के चक्रव्युह में फंसे हुए बल्लेबाजो के नाम क्या है? जिन्होंने शानदार तूफानी पारी तो खेली लेकिन उसे शतक में नहीं बदल पाये और नब्बे के चक्रव्युह में ही घुमते रह गये. इन नौ बल्लेबाजो में सबसे ख़ास बात ये है की सिर्फ एक ही बल्लेबाज आउट हुआ है, बाकी के सभी 8 बल्लेबाज नाबाद रहे है.

#1. 95 रन नाबाद : केएल राहुल (पंजाब) विरुद्ध राजस्थान

#2. 95 रन नाबाद : जोस बटलर (राजस्थान) विरुद्ध चेन्नई

#3. 94 रन : रोहित शर्मा (मुंबई) विरुद्ध आरसीबी

#4. 93 रन नाबाद : श्रेयस अय्यर (दिल्ली) विरुद्ध केकेआर

#5. 92 रन नाबाद : संजू सैमसन (राजस्थान) विरुद्ध आरसीबी

#6. 92 रन नाबाद : विराट कोहली (आरसीबी) विरुद्ध मुंबई इंडियंस

#7. 92 रन नाबाद : शिखर धवन (हैदराबाद) विरुद्ध दिल्ली

#8. 90 रन नाबाद : एबी डिविलियर्स (आरसीबी) विरुद्ध दिल्ली

#9. 91 रन नाबाद : जेसन रॉय (दिल्ली) विरुद्ध मुंबई