आईपीएल 2018
पाक के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी जोश में करूंगा अपनी बल्लेबाजी-जोस बटलर
By Shubham - May 23, 2018 10:50 am
Views 3
Share Post

आईपीएल-11 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने 2 साल अपने देश की टेस्ट टीम में वापसी की है. अपनी दोबारा वापसी से उत्साहित जोस ने कहा की वो जोश में ही अपनी बल्लेबाजी की आक्रमक शैली जारी रखेंगे. ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा की टेस्ट मैच समझकर वो अपनी बल्लेबाजी में कोई बदलाव करेंगे.

पाक के खिलाफ जोश से खेलेगा बटलर 

Jos Buttler
Jos Buttler (pic source-google)

बता दे की 24 मई से पकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की 2 टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला टेस्ट मैच बुधवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा. इस सीरीज में शानदार बलेबाजी कर बटलर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. इस विषय पर एक प्रेस वार्ता में बटलर ने कहा की,’ टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा है कि जिस तरह मैं सीमित ओवरों के क्रिकेट में खेलता हूं उसी तरह मैं टेस्ट क्रिकेट में भी खेलूं. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ जाकर गेंद को जोर से मारने की कोशिश नहीं करुंगा बल्कि रन भी बनाना चाहुंगा. बटलर ने कहा कि सीमित ओवरो में भले ही वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि उनकी टीम में बेहतरीन ओपनर पहले से ही शामिल हैं.

और पढ़िए:- सचिन और धोनी के बाद अब बंगाल टाइगर सौरव गांगुली की बन सकती है बायोपिक

आईपीएल में चला जोस का  बल्ला 

Jos Buttler
Jos Buttler (pic source-google)

गौरतलब है जोस बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे, पहले चरण में उनका प्रदर्शन तो उतना अच्छा नहीं रहा क्योंकि वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आते थे, लेकिन दूसरे चरण में जैसे ही  उन्हें ओपनिंग कराई गई तो बटलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बटलर ने लगातार 5 अर्धशतक जड़े और कई मैचो में राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई. शायद यही वजह रही कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चुन लिया गया.

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में भी कही ना कही बटलर के दम पर पहुंची है. दूसरे क्वालीफायर में उनका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.