आईपीएल 2018
IPL 2018: प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए राजस्थान की भिड़ंत दिल्ली से, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - May 2, 2018 7:32 am
Views 1
Share Post
Ajinkya Rahane vs Shreyas Iyre
Ajinkya Rahane vs Shreyas Iyre

आईपीएल 11 में बुधवार को होने वाले इस सीजन के 32वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला अजिंक्य रहाणे से होगा। मैच रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाना है। 6 मैचों में से 6 मैच गंवाकर टूर्नमेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी दिल्ली के लिए अब सारे मैच नॉकआउट की तरह होंगे। बाकी बचे छह मैचों में से एक भी मैच गंवाने का मतलब होगा कि वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। ऐसे में प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अज श्रेस की टीम को अजिंक्य की टीम से भिड़ना होगा।

तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स सात मैचों में छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। अजिंक्य रहाणे की टीम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। एक मैच जीतने के बाद उसने एक गंवाया है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे भी अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।

इस सीजन में दिल्ली को हरा चुकी है राजस्थान

दोनों टीमें इस सीजन में एक बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ चुकी हैं। बारिश से प्रभावित इस मैच में फैसला डकवर्थ लुईस नियम से आया था और दिल्ली को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वैसे, दोनों टीमें के बीच आईपीएल में मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें 17 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इसमें 11 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, वहीं छह में दिल्ली को जीत मिली है।

कम नहीं रही दिल्ली की मुश्किलें

दिल्ली के लिए बड़ी मुश्किल ये है कि एक-दो मौकों को छोड़ दे तो पूरी टीम कभी भी एक साथ प्रदर्शन करती नजर आई हैं। केकेआर के खिलाफ अय्यर चले लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनका जल्द आउट होना टीम को महंगा पड़ा। इसके बाद ऋषभ पंत ने जिम्मा संभाला। विजय शंकर ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन फिर भी लक्ष्य के लिहाज से और भी बल्लेबाजों को सामने आना था, जो नहीं हुआ।

संभावित 11

पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, लिआम प्लंकेट, अमित मिश्रा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान ने पहले मैच में हार के बाद बीच-बीच में कुछ अच्छे प्रदर्शन किए हैं। टीम के 7 मैचों से 6 अंक हैं। इस लिहाज से अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। खासकर, प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी रेस केकेआर से हो सकती है।बेन स्टोक्स और जोस बटलर के खराब प्रदर्शन का भी रायल्स को खामियाजा भुगतना पड़ा है। गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन स्पिनर श्रेयस गोपाल और के गौतम प्रभावित नहीं कर सके हैं।

संभावित 11

अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट