आईपीएल 2018
श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा, गंभीर को क्यों नहीं मिला प्लेयिंग इलेवन में मौका ?
By Shubham - Apr 28, 2018 10:45 am
Views 1
Share Post

दिल्ली की कप्तानी गौतम गंभीर ने क्या छोड़ी उसकी किस्मत एक बार में बदल गयी. नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने आते ही अपनी कप्तानी में शानदार जीत दिला कर दिल्ली को वापस पटरी पर ला दिया. बीती रात दिल्ली ने केकेआर को एकतरफा अंदाज में 55 रनों से मात दी. जिसके बाद से दिल्ली की टीम चर्चा में है.

Gautam Gambhir, Delhi Daredevils
Gautam Gambhir, Delhi Daredevils

दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस ने तूफानी अंदाज में 10 छक्के जड़ कर 93 रनों की लंबी पारी खेली. जिसके दम पर दिल्ली ने एक विशाल स्कोर 219 रन का खड़ा किया. इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन कसी हुई गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 20 ओवर में नौ विकेट के साथ164 रन पर रोक दिया. इस तरह दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की.

अब मैच को तो दिल्ली ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया, लेकिन सबका सवाल ये है की हांल ही में कप्तानी छोड़ने वाले गौतम गंभीर को अंतिम 11 में जगह किसने नहीं दी. आखिर किसके कहने पर गंभीर जैसे बल्लेबाज को प्लेयिंग 11 में नहीं खिलाया गया. इसका जवाब जब उनके नए कप्तान श्रेयस से पुछा गया तो उन्होंने कहा की गंभीर को न खिलाने का फैसला उनका अपना ही था.

shreyas iyer
shreyas iyer

श्रेयस ने आगे बताया, “’गंभीर को ड्रॉप करने का आइडिया मेरा नहीं था, बल्कि पूर्व कप्तान (गौतम गंभीर) ने खुद ही यह फैसला किया था।’ साथ ही अय्यर ने गंभीर की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने जो भी फैसला लिया, उसको लेने में बड़ी हिम्मत चाहिए और इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए.’

आपको बता दे की गंभीर की कप्तानी में दिल्ली 6 में से 5 मुकाबले हार चुकी थी. जिसके बाद दिल्ली की टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए गंभीर ने कप्तानी छोड़ी थी. अब दिल्ली के भले के लिए खुद का दिल बड़ा करते हुए गंभीर ने प्लेइंग इलेवन से अपना नाम बाहर रखने का फैसला किया. जिसके बाद से चारो ओर गंभीर की जमकर तारीफ हो रही है.