आईपीएल 2018
IPL 2018: जीत की लय बरकरार रखने में सफल हुई केकेआर, 7 विकेट से हारा राजस्थान
By Cricshots Team - Apr 18, 2018 6:04 pm
Views 3
Share Post
Robbin Uthappa, Kolkata Knightriders
       Robbin Uthappa, Kolkata Knightriders

आईपीएल 11 में बुधवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को उसी के ग्राउंड पर 7 विकेट से मात दी। 161 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने महज तीन विकेट खोकर 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से कप्तान रॉबिन उथप्पा(48) रन दिनेश कार्तिक के नाबाद (42), नीतीश राणा की 35 रन की अहम पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुनील नरेन ने क्रिस लिन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की। हालांकि केकेआर की शुरुआत खराब रही, क्योंकि पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही कृष्णप्पा गौतम ने क्रिस लिन को 0 पर आउट करते हुए राजस्थान को पहली सफलता दिलाई।क्रिस लिन(0) के रूप में मिले झटके के बाद सुनील नारायण आैर रोबिन उथ्प्पा ने टीम को संभाला।

रॉबिन-नरेन ने केकेआर को संभाला

शुरुआती झटके के बाद नरेन ने रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 6 ओवर में 53 तक पहुंचाया। इसके बाद 9वें ओवर में सुनील नरेन को जयदेव उनादकट ने जोस बटलर के साथ मिलकर रन आउट किया। नरेन ने 25 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन की उम्दा पारी खेली।

नीतीश-कार्तिक ने केकेआर को जीत तक पहुंचाया

रॉबिन और सुनील नरेन के आउट होने के बाद नीतीश राणा ने नाबाद 35 और कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 42 रन बनाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया। विजयी शॉट कार्तिक ने बेन लॉफलिन की गेंद पर छक्‍के के रूप में लगाया। केकेआर ने जीत के लिए जरूरी 161 रन का लक्ष्‍य 18.5  ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।