आईपीएल 2018
IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स की धमाकेदार वापसी, केकेआर को 55 रनों से दी मात
By Cricshots Team - Apr 27, 2018 6:08 pm
Views 3
Share Post
Delhi Daredevils back in form
Delhi Daredevils back in form

आईपीएल 11 में शुक्रवार को हुए मुकाबले में लगातार हार से परेशान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने शानदार वापसी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रनों से करारी मात दी है। 220 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की बल्लेबाजी आज बिलकुल बेअसर दिखी और आलम कुछ यूं रहा शुभमन गिल(37) और आंद्रे रसेल (44) को छोड़कर कोई भी खास कमाल नहीं दिखा पाया। केकेआर के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार ना कर सके। बल्लेबाजी के बाद दिल्ली की टीम गेंदबाजी में भी दमदार दिखी। उनकी तरफ से ट्रेंट बोल्ट,मैक्सवेल, आवेश खान और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

केकेआर को लगे शुरुआती झटके

दिल्ली द्वारा मिले 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिस लिन और सुनिल नरेन की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत तो दिलाई, लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने क्रिस लिन (5) को क्लीन बोल्ड कर दिया। पहले विकेट के लिए लिन और नरेन के बीच 19 रन की साझेदारी हुई। लिन के बाद बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथप्पा लेकिन वो भी महज 1 रन पर आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने उथप्पा को शॉ के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर सुनिल नरेन भी बोल्ट की गेंद पर अय्यर के हाथों कैच आउट हुए।

कप्तान कार्तिक-राणा ने भी किया निराश

पावरप्ले में आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नितीश राणा को 8 रन के स्कोर पर अवेश खान ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। कप्तान से बंधी टीम की उम्मीद भी उस समय टूट गई जब 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर अमित मिश्रा ने दिनेश कार्तिक को 18 रन के स्कोर पर आउट किया।

शुभमन गिल-आंद्रे रसेल की उम्दा कोशिश

77 रनों पर दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, जब क्रीज पर केकेआर के दो सेट बल्लेबाज आए, शुभमन गिल और आंद्रे रसेल। दोनों ने सुझबूझ के साथ पारी के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। क्योंकि गिल के साथ देने जूसरी तरफ आंद्रे रसेल जैसा दिग्गज बल्लेबाज था तब दोनों के बीच काफी अच्छे साझेदारी देखने को मिली। गिल लगातार एक रन लेकर स्ट्राइक रसेल को दे रहे थे और उनके बल्ले से भी कई अच्छे शॉट्स देखने को मिले। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 37 रन के स्कोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ मिलकर रनआउट किया। गिल ने 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। हालांकि रसेल को 44 गेंदों पर आउट होने के साथ ही दिल्ली की जीत औपचारिकता रह गई ।

पहले बल्लेबाज फिर गेंदबाजी में दिल्ली का धमाल

अपने नए कप्तान के अंडर दिल्ली की टीम बल्लेबाजी के दौरान बिल्कुल बेखौफ  दिखी। पहले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉन ने 44 गेंदों में 62 रन की पारी खेली फिर कोलिन मुनरो ने भी 33 रन की अहम पारी खेली। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 40 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 219 तक पहुंचाने में मदद की इसमें कुछ हद तक फनका साथ दिया ग्लेन मैक्सवेल ने जिन्होंने 27 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करे तो अनुभवी अमित मिश्रा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर की स्पेल में 23 रन खर्च करके 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ट,आवेश खान और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट झटके।