आईपीएल 2018
IPL 2018, KKR Vs RCB: कार्तिक की नाइटराइडर्स के सामने होगी विराट चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By CricShots - Apr 8, 2018 9:55 am
Views 0
Share Post
Kolkata Knightriders
Kolkata Knightriders

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपने नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ करेगी। मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में रात 8 बजे से खेला जाएगा।नाइट राइडर्स की कप्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक करेंगे। वे आईपीएल लीग में पहली बार कप्तान बनाए गए हैं। बेंगलुरू की कमान पिछले कुछ सालों की तरह विराट काेहली ही संभालेंगे।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

विराट कोहली जिस तरह के फॉर्म में अभी चल रहे हैं वह हर टीम की गेंदबाजी की लाइन अप खराब कर सकते हैं। साथ ही इस टीम में एबी बी विलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम, कोरी एंडरसन, क्विंटन डी कॉक ,जैसे बल्लेबाज है जनसे टीम पूरी तरह से संतुलित दिख रही है। सलामी बल्लेबाजी का दारोमदार एबी डिविलियर्स और बैंडन मैक्कुलम के कंधों पर होगा। टीम ने इस बार क्रिस गेल और शेन वॉटसन को रिटेन नहीं किया है।

स्पिन विभाग युजवेंद्र चहल और मोइन अली के नाम है तो कोरी एंडरसन और कोलिन डी ग्रैंडहोम के रूप में दो बेहतरीन कीवी आलराउंडर भी हैं। पहले मैच में तेज गेंदबाजी की कमान टीम साउथी और उमेश यादव को सौंपी जा सकती है।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की संभावित 11 इस प्रकार हो सकती है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ब्रैंडन मैकुलम/क्विंटन डी कॉक, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, सर्फराज खान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, वॉशिंगटन सुंदर, टिम साउदी, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल, नवदीप सैनी।

कोलकाता नाइटराइडर्स

केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार खिताब जीता है। कार्तिक के सामने पहली चुनौती सही टीम तैयार करने की होगी। टीम में ढेर सारे नए खिलाड़ी हैं। अंडर-19 विश्वकप विजयी भारतीय टीम के सदस्य शुभमन गिल, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी भी कोलकाता के पास हैं। शुरुआती मैचों में उन्हें आजमाया जा सकता है लेकिन प्राथमिकता आजमाए जा चुके खिलाडिय़ों को ही दी जा सकती है।

सलामी बल्लेबाजी क्रिस लिन और विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को सौंपी जानी तय मानी जा रही है टीम को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के चोट के कारण इस सीजन से बाहर होने से भी झटका लगा है। हालांकि उनके पास मिचेल जानसन और आर विनय कुमार हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नरेन, टॉम कुरैन, कुलदीप यादव, शिवम मावी/कमलेश नागरकोटी।