ट्रेंडिंग
स्टीवन स्मिथ के बाद कोच डैरेन लेहमेन भी मीडिया के सामने रोते नजर आए, इस्तीफे का किया ऐलान
By CricShots - Mar 30, 2018 2:47 am
Views 1
Share Post

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ कर पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलिया की किरकिरी हो रही है। इस मामले में लगातार बैन और इस्तीफों का सिलसिला जारी है। अभी स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर ने इस्तीफा दिया और बैंक्रॉफ्ट समेत तीनों पर बैन लगा ही था कि कोच डैरेन लेहमेन ने भी इस्तीफे का ऐलान कर दिया। लेहमेन चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने की बात की। लेहमेन ने अपने बयान में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से लगातार हम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हमें काफी कुछ कहा जा रहा है। अब ये सहन नही हो रहा। मैंने अपने परिवार और सहयोगियों से सलाह लेकर फैसला किया है कि वक्त आ गया है कि मैं इस्तीफा दे दूं।’ लेहमेन जब ये सब कह रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे।

लेहमेन ने आगे कहा, ‘मेरे परिवार को लगभग 300 दिन यात्रा करनी पड़ती है और इससे वो थक जाते हैं इसलिए मैं अब इस्तीफा देना चाहता हूं। मैं मनता हूं कि खिलाड़ियों को अलविदा कहना सबसे मुश्किल काम है। ये पूरी तरह से मेरा फैसला है और इसमें किसी का भी कोई लेना-देना नहीं है।’ अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टेस्ट लेहमेन के करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।

आपको बता दें कि गुरुवार का दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए आंसुओं भरा दिन रहा। पहले कैमरन बैंक्रॉफ्ट को रोते देखा गया और इसके बाद पूर्व कप्तान स्मिथ को मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोते देखा गया। स्मिथ ने रोते हुए अपने बयान में कहा कि जो कुछ भी हुआ वो उसकी जिम्मेदारी लेते हैं और इसके लिए पूरे विश्व से माफी मांगते हैं। स्मिथ के अलावा शाम होते-होते लेहमेन ने भी रोते हुए इस्तीफे का ऐलान कर दिया। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नये कोच की तलाश करनी होगी।