आईपीएल 2018
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए इंडिया-A टीम का किया ऐलान, जानिये कौन बना कप्तान ?
By Shubham - May 8, 2018 2:03 pm
Views 1
Share Post

बीसीसीआई ने आज भारतीय टीम के एक के बाद एक करके 6 टीमो की घोषणा कर दी है. जिसमे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र ऐतिहासिक मैच के लिए टीम को घोषणा की. जिसमे कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है. इसके साथ ही इंग्लैंड व आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज टीम की भी घोषण की गयी. जिसमे आईपीएल 11 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को जगह मिली.

बात अगर इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे टीम की करे तो इसमें भी आईपीएल 11 में ओरेंज कैप धारण करने वाले बल्लेबाज अंबाती रायडू को जगह मिली है. इन सब सीनियर टीम के बाद आपको बता दे की भारत की जूनियर टीम इंडिया-A भी इंग्लैंड में ट्राई वन-डे और चारदिवसीय मैचो की श्रंखला खेलेगी. जिसमे सभी युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौका दिया गया है.

इंडिया-A टीम की कमान युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दी गयी है. इस टीम में श्रेयस के साथ हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले बल्लेबाज प्रथ्वी शॉ और शुबमन गिल को खेलने का मौका मिला है. वही ऋषभ पंत को जोरदार झटका ल्ल्गा है उन्हें इंडिया की टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है जिसके चलते उनका चयन अब इंडिया-A की टीम में हुआ है.

इंडिया-A की वन-डे टीम 

आगामी माह में इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए चुनी गयी टीम इस प्रकार है:-  श्रेयर अय्यर(कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुबमन गिल, हनुमंत विहारी, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत(विकेट कीपर), विजय शंकर, के.गौथम, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चहर,खलील अहमद, और शार्दुल ठाकुर . इस तरह इंडिया-ए की टीम में तमाम नए चेहरे भी शामिल है. जिन्हें अभी शायद वर्ल्ड क्रिकेट में कोई नहीं जानता.

वही बात अगर चार दिवसीय मैचो की श्रंखला में खेलने वाली टीम की बात करे तो इस टीम की कमान भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग के बाद अगर किसी ने तिहरा शतक जदा है तो वो करुण नायर है. करुण को इंडिया-A चारदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया है. जिसमे कई नए-नए युवा खिलाड़ी शामिल है.

इंडिया-A की चारदिवसीय मैचो के लिए टीम 

पूरी टीम इस प्रकार है:- करुण नायर(कप्तान), आर.समर्थ, मयंक अग्रवाल, आर. ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, विजय शंकर, केएस भरत(विकेट कीपर), जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, और रजनीश गुरबानी