आईपीएल 2018
ऑस्ट्रेलिया टीम को उसका खोया सम्मान वापस दिलाएंगे उनके नए कोच बने लैंगर
By Shubham - May 3, 2018 10:13 am
Views 1
Share Post

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को तीनो प्रारूपो का मुख्य कोच नियुक्त  कर दिया है. लैंगर, पूर्व कोच डैरेन लीमन की जगह लेंगे जिन्होंने हाल ही में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इससे पहले कोच बनने की रेस में जेसन गिलेस्पी और रिकी पोंटिंग भी शामिल थे. हालांकि बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगेर को इस पद का दावेदार समझा.

चार साल का हुआ लैंगर से करार 

justin langer
justin langer (photo source-google)

अगले चार साल तक जस्टिन लैंगेर इस पद पर काबिज रहेंगे. इस दौरान वो अपनी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे से करेंगे. जिसके बाद उनके कार्यकाल में दो एशेज सीरीज, आईसीसी वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया में ही 2020 मे आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जैसे बडे टूर्नामेंट्स मे टीम के साथ होंगे.

खोया सम्मान वापस दिलाएंगे लैंगर 

Justin langer
Justin langer (photo source-google)

आपको बता दे की लैंगेर ने काफी कठिनाई भरे समय में ऑस्ट्रेलिया टीम की जिम्मेदारी सम्हाली है. हाल ही में कुछ माह पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलिया टीम का बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण मनोबल पूरी तरह से टूटा हुआ है. ऐसे में लैंगर के लिए फिर से सबको एक करके उनके मनोबल को बढ़ाना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होगा.

इस मामले में लैंगेर का कहना है बॉल टेंपरिंग के गुनहगार डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट अगर अपनी पाबंदी पूरी करने के बाद टीम में जगह बनाते हैं को वह खुद उनका ड्रैंसिंग रूम में स्वागत करेंगे.

इसके बाद उन्होंने कहा, “हमें खोया सम्मान हासिल करना होगा. मेरी नजर में सम्मान से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं. प्रतिस्पर्धी होने और आक्रामक होने में अंतर से हमें सावधानी बरतनी होगी. हमें महान क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी बनना हैं. यह बहुत जरूरी है.”

इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, ‘डेरेन लीमैन अपने कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते थे तो हम नए कोच के बारे में सोच रहे थे. हमने कई नामों पर विचार किया और उसके बाद लैंगर का चयन किया गया.’

लैंगर को कोचिंग में काफी अनुभव 

आपको बता दे इससे पहले भी तीन साल तक लैंगेर ऑस्ट्रेलिया के लिए सहायक कोच के पद पर काम चुके है. वही ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी ज़ोन के भी कोच लैंगेर रह चुके है. अगर बात बिग बैश लीग की करे तो उन्होंने पर्थ स्क्रोचर्स को दो बार अपनी कोचिंग में खिताब भी जीतवाया है. इस कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके अनुभव को देखते हुए उनका चुनाव सबसे पहले किया है. अपने 20 साल के करियर में लैंगर ने 7500 से अधिक टेस्ट रन बनाए, जिसमें 23 शतक शामिल हैं.