ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग के बाद मैदान में उतरते ही डेविड वार्नर ने निकाला अपना गुस्सा, मारे 18 छक्के
By Shubham - Jun 15, 2018 11:04 am
Views 0
Share Post

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद कई मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मैदान में खतरनाक वापसी की है. एक साल का बैन झेल रहे वार्नर पहली बार जब बॉल टेम्परिंग के बाद मैदान में बल्ला लेकर उतरे तो चारो ओर आग लगा दी. उन्होंने अपने बल्ले से मैदान के चारो ओर आग उगलते हुए 18 छक्के जड़ डाले.

जी हाँ डेली मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्नर ने गुरुवार को ब्रिस्‍बेन एलन बॉर्डर ओवल मैदान पर एक प्रैक्टिस टी-20 मैच में शिरकत की और उन्‍होंने इस मैच में 130 रन बना डाले जिसमें 18 छक्‍के शामिल थे.

David Warner
David Warner ( pic source-google )

लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले वॉर्नर की बल्‍लेबाजी देख ऐसा लग रहा था मानो वो बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण जो भी सब कुछ हुआ है. उसे भुलाकर क्रिकेट को एन्जॉय कर रहे हो. वॉर्नर ने ये बेहतरीन पारी ऑस्‍ट्रेलिया नेशनल हाई परफॉर्मेंस टीम के खिलाफ खेली.

रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय बाद मैदान पर नजर आए इस विस्‍फोटक बल्‍लेबाज की पारी के बारे में वहां मौजूद एक दर्शक ने बताया कि वॉर्नर की पारी लाजवाब थी. बकौल दर्शक, ‘ मुझे लगता है कि उन्‍होंने 18 छक्‍के लगाए जिसमें से आधे दर्शक दीर्घा में गए. ऐसा लग रहा था उन्‍होंने बॉल टैंपरिंग मामले को पीछे छोड़ दिया हो. और अब वो गुस्से से आगे बढ़ गए हों. उन्होंने दिखा दिया की अभी उनमे बहुत क्रिकेट बाकी है.”

 

दर्शक ने बताया कि वो अलग-अलग शॉट खेल रहे थे जिसमें उनका पसंदीदा रिवर्स स्‍वीप भी शामिल था. अपनी बेहतरीन पारी के बाद वॉर्नर काफी खुश नजर आए. इस तरह अगर वार्नर अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते है तो इसमें कोई दोहराए नहीं की अगले साल होने वाले विश्वकप टीम में वो वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तटीम से खेलते हुए दिखायी देंगे.