ट्रेंडिंग
गेंद से छेड़छाड़ विवाद: स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, कैमरन बैंक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया रवाना
By CricShots - Mar 28, 2018 5:36 am
Views 1
Share Post


गेंद से छेड़छाड़ मामले में फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैंक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। तीनों के गुरुवार तक अपने देश पहुंचने की संभावनाएं हैं। मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष जेम्स सदरलैंड ने अपने बयान में कहा था कि तीनों बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से रवाना हो जाएंगे। हालांकि पहले माना जा रहा था कि तीनों खिलाड़ी टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। जैसे ही तीनों खिलाड़ी एयरपोर्ट पहुंचे वैसे ही मीडिया का जमावड़ा लग गया और तीनों खिलाड़ियों से सवाल-जवाब पूछे जाने लगे।

हालांकि इस दौरान किसी खिलाड़ी ने भी मीडिया के किसी सवाल के जवाब नहीं दिए। आपको बता दें कि तीनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ विवाद में शामिल हैं और तीनों पर कड़ा ऐक्शन लिए जाने की बात हो रही है। खबरें हैं कि स्मिथ और वॉर्नर पर तो बैन भी लग सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में स्मिथ की कप्तानी में बैंक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करते देखा गया था। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने ये मान लिया था कि उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ की थी और मैदान पर मौजूद बड़े खिलाड़ियों को इसके बारे में पहले से पता था।

ऑस्ट्रेलियाई की इस हरकत ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया और मीडिया ने स्मिथ समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेईमान करार दे दिया। मामला बढ़ते देख ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल को भी बयान देने सामने आना पड़ा और इसके बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब तीनों खिलाड़ियों पर अगले 24 घंटे में फैसला आ जाएगा। तीनों खिलाड़ी गुरुवार तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इस समय बेहद गुस्से का माहौल है और हर कोई तीनों की इस हरकत से खासा नाराज है। ऐसे में तीनों खिलाड़ियों को फैंस के गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है।