भारतीय टीम के सुपर फ़ास्ट तेज़ गेंदबाज इन दिनों कहर बरपाती हुई गेंदबाजी कर रहे है. दिन-प्रति दिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कई सुधार किये है. जिसके बाद अब उनके पास तेज़ गति से गेंद को लहराने में महारथ हासिल हो गयी है. शायद यही एक कारण है की इन दिनों उमेश ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा रखा है.

आईपीएल के 11 वें सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी का नमूना ओएश करने वाले उमेश यादव ने अपने इंग्लैण्ड दौरे के लिए तैयारिया तेज़ कर दी है. ऐसे में उनके आने वाले समय में गुरु की तरह साथ दे रहे है. आरसीबी के गेंदबाजी विभाग के मुखिया और पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा. इस दिल्ली एक्सप्रेस की सलाह पर चलते हुए उमेश एक लाइन से सीधे सिंगल स्टम्प पर गेंदबाजी कर रहे है.
उमेश यादव ने कहा ,‘‘हम सभी को पता है कि आशीष नेहरा को तेज गेंदबाजी की कितनी जानकारी है. इस साल आईपीएल के दौरान मैने उनके साथ काफी समय बिताया. उन्होंने मुझे तकनीक को लेकर कई सलाह दी. आईपीएल के दौरान भी मैंने उन पर अमल किया.’’

उन्होंने कहा ,‘‘आशीष पाजी ने मुझे कहा कि सटीक गेंदबाजी के लिए सिंगल स्टम्प पर गेंदबाजी का अभ्यास करो. मैने एसजी टेस्ट और डयूक्स दोनों से ऐसा किया.’’
उन्होंने कहा ,‘‘चूंकि आउटस्विंगर मेरी स्टॉक गेंद है तो मैं इसे ऑफ स्टम्प के पास डालने की कोशिश करता हूं. नेहरा ने मुझे कहा कि हर तरह की पिच पर नई गेंद से समान लैंग्थ रखना जरूरी है. बहुत कुछ करने की कोशिश में गड़बड़ हो जाती है.’’
अब वह इनस्विंग गेंद भी डालते हैं लेकिन इसे वो इंग्लैण्ड के बल्लेबाजो के लिए सरप्राइज के तौर पर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘मैंने एक चीज महसूस की है. यदि आप बहुत इनस्विंगर नहीं भी डालते हैं लेकिन उस पर काम करते हैं तो बहुत अच्छा है. मैं इससे बल्लेबाजों को और परेशान कर सकता हूं.’’