आईपीएल 2018
बदली टीम बदली तकदीर, चेन्नई सुपर किंग्स हुई ‘अंबाती रायडू’ की मुरीद
By Cricshots Team - Apr 29, 2018 9:29 am
Views 1
Share Post
Ambati Rayudu, Chennai Super Singh
Ambati Rayudu, Chennai Super Singh

आईपीएल में एक तरफ जहां चारों ओर युवा चेहरे और नए प्रतिभावान खिलाड़ियों की बात हो रही है, तो वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका क्रिकेटिंग करियर 15 साल से ऊपर का है पर टीम में उनका नाम एक अनुभवी क्रिकेटर के रूप में कम बल्कि गुस्सैल क्रिकेटर के रूप में ज्यादा ली जाती रही है। हम बात करे है आईपीएल के 11वें सीजन में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू की। इस बार चेन्नई टीम में कई नए चेहरे आए हैं और सभी मैच विनर साबित हो रहे हैं। अंबाती का नाम भी ऐसे खिलाड़ियों में शामिल है।

आईपीएल 11 मौजूदा ऑरेंज कैप होल्डर है अंबाती

अंबाती रायडू मौजूदा आईपीएल के सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर बरकरार है, मतलब ऑरेंज कैप इस वक्त उनके पास है। उन्होंने अब तक खेले गए कुल 7 मैचों में 47 के औसत और 154.46 की स्ट्राइक रेट से कुल 329 रन बनाए है जिसमें 82 रन का स्कोर उनका सर्वश्रेष्ठ है। ये 82 रन की दमदार पारी उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने पंजाब के खिलाफ 49 रन, केकेआर के खिलाफ 39 रन और हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ 79 रन और आखिरी मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 46 रनों की अहम पारियां खेली है।

चेन्नई से पहले मुंबई इंडियंस का रह चुके है हिस्सा

अंबाती पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे लेकिन उन्हें उपरी क्रम में कम ही मौका मिलता था। उन्हें सिर्फ पांच मैचों में मौका मिला जिसमें वो कुल 91 रन ही बना सके थे। वो तब मैदान पर उतरते थे जब पारी की समाप्ति की ओर होती थी। गेंदें कम होती थी और दबाव ज्यादा। यही वजह है कि वह ज्यादा रन नहीं बटोर सके। लेकिन इसबार जब चेन्नई ने उनपर अपना भरोसा जताया है तो उन्होंने उस भरोसे को बनाए रखा है।