आईपीएल 2018
IPL 2018: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को हराना ही होगा किंग्स XI पंजाब के लिए आखिरी विकल्प
By Cricshots Team - May 20, 2018 7:20 am
Views 1
Share Post
Chennai Super Kings VS Kings XI Punjab
Chennai Super Kings VS Kings XI Punjab

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल सीजन 11 का 56वां मुकाबला आज रात 8 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे हर हाल में चेन्नई को मात देनी होगी। गौरतलब है कि बेहतरीन शुरुआत के बाद पंजाब की टीम राह भटक गई है और अब उसे अंतिम चार में जाने के लिए अपने आखिरी लीग में मैच में हर हाल में जीत ही चाहिए। किंग्स XI पंजाब के इस समय 12 अंक हैं और अंकतालिका में वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी टीम आरसीबी से भी नीचे 7वें स्थान पर काबिज है।

किंग्स XI पंजाब को हर हाल में चाहिए जीत

पंजाब ने अपने पहले छह मैचों में पांच में जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद टीम अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाने में नाकाम रही। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है और 13 मैचों में 652 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने उनका कुछ साथ जरूर दिया था लेकिन अब उनका बल्ला भी शांत ही हो गया। पंजाब एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है। एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह मध्यम क्रम को संभालने में विफल रहे हैं। करुण नायर ने जरूर टीम की जिम्मेदारी ली है, लेकिन बीते दो मैचों में वो भी शांत रहे हैं। पिछले मैच में उन्हें टीम में भी जगह नहीं मिली थी। गेंदबाजी में टीम का आक्रमण मुजीब उर रहमान के बिना अधूरा है। हालांकि कप्तान ने अश्विन ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन दूसरे छोर से सफल नहीं हो पाए हैं। तेज गेंदबाजों में सिर्फ एंड्रयू टाई ही अपना प्रभाव छोड़ सके हैं। टाई को उम्मीद होगी कि मोहित शर्मा भी उनका साथ दें।

संभावित 11

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मनोज तिवारी, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल और एंड्रयू टाई

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। उसे अपने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घर में 34 रनों से हरा दिया था। चेन्नई का प्रदर्शन पूरे सीजन शानदार रहा है। अंबाती रायडू ने उसके लिए लगातार रन बनाए हैं। शेन वॉटसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका बखूबी साथ दिया है। रायडू ने 13 पारियों में 585 रन बनाए हैं और वॉटसन ने इतनी ही पारियों में 438 रन अपने खाते में डाले हैं। मध्यक्रम में सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छे से टीम को संभाला है और हमेशा की तरफ फिनिशर की भूमिका निभाई है। निचलेक्रम में ड्वेन ब्रावो के रूप में बड़े शॉट खेलने वाला खिलाड़ी भी इनके पास है। गेंदबाजी में धोनी ने जिसको मौका दिया उसने कप्तान को निराश नहीं किया। चाहे वो दीपक चाहर हों, चाहे के.एम. आसिफ या लुंगी एंगीडी। शार्दुल ठाकुर तो उसके लिए लगातार जिम्मेदारी निभा रहे हैं। स्पिन में टीम का जिम्मा हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा के कंधों पर है।

संभावित 11

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, लुंगी नगीदी,  शार्दुल ठाकुर