आईपीएल 2018
क्रिकेट के यमराज युवराज सिंह ने उठाया बड़ा कदम, बोले इस दिन लूंगा संन्यास
By Shubham - Apr 23, 2018 11:44 am
Views 2
Share Post

अपनी बल्लेबाजी से गेंद का तागा तक खोल देने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. युवराज के इस तरह के बयान आने के बाद से क्रिकेट जगत में सनसनी फ़ैल गयी है. दरअसल युवराज ने अपने संन्यास को लेकर एक संकेत दे दिया है की वो कब इस खेल को अलविदा कहेंगे. युवराज के बयान से ये साफ़ जाहिर होता है की शायद वो 2019 के बाद बल्ला न पकड़ें.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कहा, ‘मैं उस साल के आखिर में फैसला करूंगा. हर किसी को कभी न कभी यह फैसला लेना पड़ता है. मैं साल 2000 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं. करीब 17-18 साल हो गए हैं. इसलिए मैं अब 2019 के आखिरी में जरूर फैसला करूंगा.’

आपको बता दे की वर्तमान समय में युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से आईपीएल 11 में खेल रहे है. पंजाब की ओर से खेलते हुए अभी तक हालांकि उस अंदाज में बल्लेबाजी करते नहीं नजर आये जिसके लिए वो जाने जाते है. युवराज अभी भी अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष करते नज़र आ रहे है. हालियाँ दौर उनका काफी अच्छा नहीं जा रहा है. जिसके चलते शायद उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो.

वैसे युवराज सिंह भारत को एक नहीं बल्कि दो-दो वर्ल्ड कप जीताने वाले हीरो रहे है. जी हाँ टी-20 वर्ल्ड कप 2007 ओर उसके बाद वर्ल्ड कप 2011 में युवराज को हीरो (बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट)  के ख़िताब से नवाजा गया था.

इन सब के बाद भी इस शानदार खिलाड़ी के नाम ओर भी रिकॉर्ड दर्ज है. युवराज का इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाए जाने के कारण लोग उन्हें सिक्सर किंग के नाम से भी जानते है. युवराज एक मात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंन अन्तराष्ट्रीय टी-20 में छह गेंदों पर छह छक्के जड़े है.

युवराज ने अपने 18 साल के लम्बे कैरियर में देश के लिए 304 वनडे, 58 टी20 और 40 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 8701, 1177 और 1900 रन बनाए हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में युवराज के नाम कुल 17 शतक शामिल हैं.

इस तरह अगर भारत के ये स्टाईलिश बल्लेबाज संन्यास लेता है तो क्रिकेट जगत में सभी क्रिकेट प्रेमी युवराज की शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें हमेशा अपने दिल से याद जरूर करेंगे. युवराज क्रिकेट जगत में यमराज बनकर बल्लेबाजी करते है. ऐसे में उनका क्रिकेट छोड़ना हम सब के लिए चौकाने वाला फैसला  होगा.