आईपीएल 2018
धोनी के सर जडेजा ने किया खुलासा, कौन से मंत्र से धोनी बांधे रखते है एक साथ पूरी टीम को !
By Shubham - May 7, 2018 12:35 pm
Views 0
Share Post
ms dhoni
ms dhoni (pic source-google)

भारत को अपनी कप्तानी में दूनिया की नंबर एक टीम बनाने वाले सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सभी कायल है. धोनी न सिर्फ एक अच्छे कप्तान बल्कि एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ युवाओं के लिए नायक भी है. धोनी की कप्तानी के चर्चे पूरे विश्व में होते है. क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज उन्हें वर्तमान का सबसे शानदार कप्तान मानते है.

हालांकि धोनी ने कुछ साल पहले भी भारत की कप्तानी छोड़ दी थी. मगर आईपीएल-11 में 2 साल के बैन के बाद वापस आने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर धोनी के हाथो में है. जिसके कारण टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है. अब धोनी के अंदर ऐसी कौन सी शक्ति विराजमान है जिससे वो कप्तानी करते हुए अपनी टीम को एक धागे में पिरोय रखते है. इस शक्ति के बारे में थोडा बहुत उनके चेहते खिलाड़ियों में से एक रवीन्द्र जडेजा ने खुलासा किया है की किस तरह धोनी टीम को ट्रेन के डिब्बों की तरह एक चैन में बांधे रखते है.

जड़ेजा ने बताया धोनी मंत्र 

ravindera jadeja
ravindera jadeja (pic source-google)

धोनी की कप्तानी में काफी मैच खेल चुके रविंद्र जडेजा ने आईपीएल वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “माही भाई हमेशा कहते हैं कि हम साथ में जीतेंगे, साथ में हारेंगे. अच्छा लगता है जब आपका कप्तान आप पर भरोसा दिखाता है और जीत या हार दोनों में आपके साथ खड़ा रहता है.”

और पढ़िए:- आईपीएल 11- चेन्नई के हर मैच में नज़र आने वाली मिस्ट्री गर्ल का क्या है धोनी की टीम से कनेक्शन

इसके बाद धोनी के चेहते सर जडेजा ने कहा, ‘धोनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद किसी एक खिलाड़ी पर उंगली नहीं उठाते हैं, उनके लिए जीत और हार पूरी टीम की होती है. हम जीते या हारें, हम उसके लिए किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहराते. नतीजा जो भी हो, वो टीम का प्रयास होता है. यही हमारा मंत्र है. ये ऐसी चीज है जो टीम को साथ बांधे रखती है.”

तो कुछ इस तरह धोनी का ये ख़ास मंत्र पूरी टीम को एक सूत्र में बांधे रखता है. धोनी की कप्तानी में खेलने वाला हर एक खिलाड़ी फिर वो भले ही भारतीय हो या विदेशी सभी उनकी तारीफ करते है. इस साल आईपीएल 11 में भी धोनी की कप्तानी का जलवा बरकरार है. उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम अभी तक 9 मैच में 7 जीत दर्ज करके अंकतालिका में दूसरे पायदान पर विराजमान है. जबकि शीर्ष पर सन राईजर्स हैदराबाद की टीम है.