भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैण्ड दौरे पर है. ऐसे में जहां एक ओर सभी खिलाड़ी अपनी पत्नी संग नजर आ रहे है. वही टीम इंडिया के बैचलर किंग हार्दिक पंड्या और के.एल राहुल एक बार फिर से मोहतरमाओ के साथ डेट पर नजर आ रहे है. हार्दिक की जहां एक ओर बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता संग अफेयर की खबरें छायी हुई हैं. वही उनके जोड़ी दार राहुल की फिर से मुन्ना माइकल की हीरोइन निधि अग्रवाल के साथ दाल गलती नजर आ रही है. ऐसे में लंदन में पक रही इन दोनों के बीच खिचड़ी की महक अब भारत तक आ पहुंची है.

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ लंदन में सीरीज खेल रही है. निधि अग्रवाल भी साउथ की फिल्म के लिए लंदन में शूटिंग कर रही हैं. काम से फ्री होने के बाद दोनों ने साथ में थोड़ा समय बिताने का फैसला किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, निधि ने क्रिकेटर फ्रेंड के साथ लंच एंजॉय किया. इसके अलावा वो स्टेडियम के स्टैंड्स से केएल राहुल के लिए चियर अप करती नजर आईं.
बता दे की पिछले दिनों IPL के दौरान दोनों एक रेस्तरां के बाहर नजर आए थे. तभी से उनके अफेयर होने की खबरें उड़ने लगीं. लेकिन एक इंटरव्यू में निधि ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया. कहा था कि, ”मैं और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. तब मैं एक्ट्रेस नहीं थी और राहुल क्रिकेटर नहीं थे. हालांकि हम बैंगलोर में एक ही कॉलेज में नहीं पढ़े हैं, लेकिन हम पहले से संपर्क में रहे हैं.”
और पढ़िए:- अंतिम मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने शेयर किया ऐसा विडियो जो दिल जीत लेगा आपका
गौरतलब है की निधि ने टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म पिछले साल आई थी. निधि हिंदी के अलावा तेलुगू फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. निधि ने टॉयलेट: एक प्रेथ कथा के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह के साथ दूसरी फिल्म साइन की है.