ट्रेंडिंग
21वीं सदी में पहली बार इंग्लैण्ड की टीम से खेलेगी दो सगे भाइयो की जोड़ी
By Shubham - Jun 19, 2018 12:21 pm
Views 1
Share Post

इंग्लैण्ड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आगामी भारत के खिलाफ तीन मैचो की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमे इंग्लैण्ड के टेस्ट कप्तान जो रूट की वापसी हुई है, इसी के साथ इंग्लैंड टीम में दो सगे भाइयों करन ब्रदर्स की वापसी हुई है. जिससे इस शादी में ऐसा पहली बार होगा जब इंग्लैंड की ओर से किसी दो भाइयों को जोड़ी अंतराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

इंग्लैंड की टीम में सैम करन और टॉम करन नाम के दो भाइयों को जगह दी गयी है. जिससे अगर भारत के खिलाफ इन दोनों को प्लेयिंग 11 में मौका मिलता है तो 21वीं सदी में ऐसा पहली बार होगा जब दो भाइयों की जोड़ी इंग्लैण्ड की टीम से खेलेगी. इससे पहले 1999 में बेन और ऐडम होलीके नाम के दो भाइयों ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था. जिसके बाद से अब करन बंधू इंग्लैण्ड क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने को तैयार है.

Tom-and-Sam curran
Tom-and-Sam curran ( pic source-google )

23 वर्षीय दाए हाथ के तेज़ गेंदबाज टॉम करन बड़े भाई है जो इंग्लैंड के लिए एक साल पहले ही डेब्यू कर चुके है. जिसके बाद 19 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन का नाम अब टीम में आया है. सैम एक शानदार बाएं हाथ के मध्यम गति गेंदबाज है, जिसके साथ ही बल्लेबाजी करने में भी निपुड है. हाल ही में सैम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना डेब्यू इंग्लैंड के लिए किया था. इन सबके बाद अब ये दोनों भाई भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने खेल का जलवा दिखाने के लिए तैयार है.

और पढ़िए:- इंग्लैंड के बल्लेबाज जोश बटलर के लिए गाली बनी लकी

वही दूसरी तरफ सितंबर 2017 के बाद अब से इंग्‍लैंड की टीम से बाहर जो रूट की भी वापसी हुई है. साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड की ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड के साथ टी-20 ट्राई सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज सेरूट को आराम दिया गया था. जिसके बाद भारत के खिलाफ रूट की टीम में वापसी हो गयी है.

14 सदस्‍यीय टीम: इयोन मॉर्गन (कप्‍तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, जोस बटलर, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली।