ट्रेंडिंग
अफगानिस्तान के ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत ने रचा इतिहास, दर्ज की सबसे बड़ी जीत
By Shubham - Jun 15, 2018 12:32 pm
Views 2
Share Post

अफगानिस्तान के ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. भारत ने अफगान के खिलाफ टेस्ट तिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इतना ही नहीं पहली बार भारत ने किसी टेस्ट मैच को दो दिन में जीता है. अफगानिस्तान को एक ही दिन में दो बार आल-आउट करके भारत ने ये कारनामा किया है.

afghanistan cricket
Afghanistan cricket Player ( pic source-google )

भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के साथ खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में पारी और 262 रन से जीत दर्ज की है।.पहली पारी में 109 रन पर ऑल आउट होने के बाद टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा था. भारतीय टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे जवाब में अफगानिस्तान की टीम दोनों पारी को मिलाकर 112 रन ही बना सकी.

Afghanistan Team
india vs afghanistan ( pic source-google )

अफगानिस्तान अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सेशन में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में पवेलियन पहुंचा दिया. इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाए रखी और उसे फॉलोऑन दिया. शिखर धवन (107), मुरली विजय (105) के बेहतरीन शतकों और हार्दिक पांड्या (71) तथा लोकेश राहुल (54) के अर्धशतकों की मदद से भारत द्वारा खड़े किए गए विशाल स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी एक स्कूल टीम की तरह नजर आयी.

दूसरी पारी में उमेश यादव का कहर

Umesh Yadav
Umesh Yadav ( pic source-google )

दूसरी पारी में अफगानिस्तान पर उमेश यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी के वार किया. पहले तीन विकेट निकालकर टीम की कमर तोड़ दी. यादव ने मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी और मोहम्मद नबी को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई. पहली पारी में एक विकेट लेने के साथ ही उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए थे.

अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. जबकि मुजीब उर रहमान ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्की मदद से 15 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने मुजीब को आउट कर अफगानिस्तान को पवेलियन भेजा. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. ईशांत शर्मा और जडेजा को दो-दो विकेट लिए. उमेश यादव को एक सफलता मिली.