ट्रेंडिंग
अफगानिस्तान के ये तीन ऐसे इक्के जिनसे भारत को रहना होगा सावधान
By Shubham - Jun 13, 2018 10:36 am
Views 0
Share Post

भारत बनाम अफगानिस्तान एक मात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच को जीतने के लिए अफगान टीम अपनी पूरी जी जान लगा देगी. इसके लिए उसने तैयारिया जोरो पर शुरू कर दी है. हाल ही में बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने के बाद अफगान टीम के खिलाड़ियों का मनोबल सांतवे आसमान पर है.

ऐसे में भारत के लिए अफगानिस्तान एन अपने पहले टेस्ट मैच में स्पिनरों को अपना प्रमुख हथियार बनाया है. उनके कप्तान असगर स्टैनिकजई ये तक मानते है की अफगानिस्तान के पास भारत से ज्यादा अच्छे स्पिनर है. ऐसे में शायद वो ये भुल गये की भारत के स्पिनर के पास उनके गेंदबाजों के मुकाबले काफी ज्यादा अनुभव है. किसी भी टेस्ट मैच को कोई एक बल्लेबाज या गेंदबाज नहीं बल्कि पूरी टीम का प्रदर्शन मैच जीताता है.

इन सबके बावजूद दुनिया की नंबर एक टीम भारत को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि अफगान टीम के पास खोने को कुछ नहीं है और पाने को सब कुछ है. जिसके चलते भारत को अपनी साख बचाने के लिए इनको बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस तरह अफगानिस्तान के पास तीन ऐसे खिलाड़ी मौजुद है जो कभी भी भारत से मैच छीन सकते है. आइये बताते है अफगान टीम के इन तीन इक्कों के बारे में:-

1.) अफगान की शान राशिद खान

Rashid khan ( pic source-google )

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा इस टेस्ट में स्पिनर राशिद खान रहने वाले हैं. राशिद को भारत में गेंदबाजी का अच्छा खासा तजुर्बा हो चुका है. वनडे में वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो वही  टी-20 में 50 विकेट हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं. आईपीएल में कहर बरपाती गेंदबाजी करने के बाद राशिद ने बांग्लादेश का भी हाल बेहाल कार दिया था. जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम ने तीन मैचो की टी-20 सीरीज के सभी अमीच अपने नाम किये. वही राशिद को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी दिया गया.

Page 1 of 3 Next