ट्रेंडिंग
अफगानिस्तान के खिलाफ चिप वाली जर्सी के साथ उतरेगा भारत ! आज तक नहीं हुआ ऐसा
By Shubham - Jun 12, 2018 12:17 pm
Views 1
Share Post

भारतीय टीम आगामी 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलेगी. जिसको लेकर दोनों देश के खिलाड़ियों की तयारी जोरो-शोरो पर है. जहां एक तरफ भारत की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में वही दूसरी तरफ अफगानिस्तान की कमान उनके कप्तान असगर स्टैनिकजई के हाथों में होगी.

तनातनी का है माहौल 

ऐसे में अफगानिस्तान ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को अपने पहले ही टेस्ट मैच में चेतावनी दे डाली है.  अफगानिस्तान का मानना है की उनके पास विश्व के नंबर एक स्पिन गेंदबाज जैसे की राशिद खान और मुजीब जरदान जैसे गेंदबाज है. जो की भारतीय स्पिनरों के मुकाबले में काफी बेहतर है. वही भारत ने भी चुनौती स्वीकार करते हुए कहा हमारे पास भी टॉप क्लास बल्लेबाज है जो की स्पिन को विश्व में सबसे बेहतर खेलना जानते है. इस तरह तनातनी के मौहाल में मैच काफी रोमांचक होने वाला है. जिसके लिए बीसीसीआई ने एक नया प्रयोग करने की ठानी है.

और पढ़िए:- बढती उम्र के कारण बूढ़े हो रहे धोनी ने कहा-नहीं बनना चाहता हूँ अब फिनिशर

चिप लगी जर्सी के साथ उतरेगा भारत

india vs austrelia
India test team ( pic source-google )

बीसीसीआई इस मैच में एक नया प्रयोग करने जा रहा है. जिसके चलते भारत की टीम मैच में चिप वाली जर्सी पहनकर उतरेगी. सुनने में ये थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. खिलाड़ी के फिटनेस संबंधित डाटा कलेक्‍ट करने वाली चिप मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी में लगी होगी. ये चिप खिलाड़ी की हार्ट बीट, भागने की गति, पसीने बाहना संबंधित जानकारी जुटाएगी. फिलहाल ट्रायल के तौर पर अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में इसका इस्‍तेमाल होगा. प्रयोग सफल रहने पर इसे नियमित भी किया जा सकता है.

क्रिकेट इतिहास में में पहली बार होगा ऐसा

बता दें कि इस तरह का प्रयोग क्रिकेट में पहली बार किया जा रहा है. इससे पहले फुटबॉल में चिप वाली जर्सी का इस्‍तेमाल किया जा चुका है. फुटबॉल में इस तकनीक का प्रयोग किया जाता रहा है. मैनचेस्‍टर यूनाइटेड और लीवरपूल की फुटबॉल टीम चिप वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतरती हैं. जिससे खिलाड़ियों के स्टेमिना और उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी अच्छी खासी जानकारी मिलती है.