आईपीएल 2018
आईपीएल-11 में होगा ऐसा जो अब तक कभी नहीं हुआ!
By CricShots - Mar 29, 2018 5:13 am
Views 5
Share Post

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग जिसने भारत में क्रिकेट की रूप रेखा बदलकर रख दी है। इस लीग का आरंभ 2008 में हुआ था । और 7 अप्रैल 2018 को ये लीग अपने 11वें संस्करण में कदम रखेगा। कई लोगों ने इस लीग का समर्थन किया तो बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज क्रिकेटर ने इस लीग को मनी लॅान्ड्रिग का अड्डा बता दिया था। वहीं अगर इसे देश के क्रिकेटर के नजरिए से देखा जाए तो ये उनके लिए गेमचेंजर रहा। भारत में हर खिलाड़ी का यही सपना होता है की वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाए। और ऐसा हुआ भी है आज इंडियन टीम में ज्यादातार खिलाड़ी आईपीएल की देन हैं।

सौरभ तिवारी से लेकर अशोक डिंडा तक सब इस लीग की हे देन हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीजन कुछ ऐसा होने वाला है जो इंडियन प्रीमयर लीग के इतिहास में आज तक नहीं हुआ। आइए नजर डालते हैं ऐसा क्या होने वाला है जो भारत के हर क्रिकेट प्रशंसक का सीना गर्व से चौड़ा कर देगा।

पहली बार सारी टीम के कप्तान भारतीय होंगे: आईपीएल-11 में राजस्थान रॅायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ दिया जाए तो बाकी 7 टीमों के कप्तान भारतीय हैं। हालांकि पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बॅाल टेम्परिंग कांड में फंसे स्टीवन स्मिथ को अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स  से भी कप्तानी हाथ धोना पड़ा है । उनके जगह इस टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।

आपको बता दें कि वह इससे पहले टीम के उपकप्तान थे । स्टीवन स्मिथ के बॅाल टैम्परिंग कांड में फंसने के बाद उन्हे इस टीम की कमान सौपी गई है। वहीं अगर दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम के कप्तान डेविड वॅार्नर भी इस कांड में शामिल हैं और वो भी इस बार के आईपीएल से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा है कि उनकी जगह टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन  को कप्तान बनाया जा सकता है। ये पहली बार होगा जब आईपीएल में सारी टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी होंगे।

आईपीएल पर विवादों को साया: अभी आईपीएल शुरू भी नहीं हुआ और ये हर दिन विवादों के साए में घिरती दिख रहा है । अभी कुछ दिन  पहले ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी द्वारा मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था जिसके वजह से शमी का दिल्ली डेयरडेविल्स खेलना संशय का विषय बना हुआ था। लेकिन बाद में बीसीसीआई एंटी करप्शन ब्यूरो ने शमी को क्लिन चीट देने के साथ उनका 3 करोड़ का सालाना कांट्रैक्ट बोर्ड ने बहाल कर दिया।

अभी शमी के विवाद से ये  लीग उबर ही रही था कि अब बीसीसीआई और आईपीएल मैनेजमेंट पर ये सवाल उठ रहे हैं की आप उन खिलाड़ीयों का इस लीग का हिस्सा क्यों बना रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम को शर्मशार किया है ।

चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स  हैदराबाद के प्रंशसको लिए खुशखबरी: मैच फिक्सिंग आरोप में दो साल की सजा झेलने का बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॅायल्स के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर ये है की ये दोनों टीम अपने-अपने  घरेलू मैच एमए चिंदबरम स्टेडियम और सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेलेंगी। आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब अपने तीन घरेलू मैच इंदौर और चार मैच मोहाली के पीसीए मैदान में खेलेगी।

शुरू होने वाला है क्रिकेट का महाकुंभ: क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल-11 सात अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस लीग का शुभारंभ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। आपको बता दें की इस सीजन पहला मैच मौजूदा चैंपियन और गत दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।