ट्रेंडिंग
मीडिया के सामने आंसुओं के जरिये छल्का स्टीवन स्मिथ का दर्द, कहा- ताउम्र याद रहेगी ये गलती
By CricShots - Mar 29, 2018 5:01 pm
Views 4
Share Post

प्रेस वर्ता के दौरान बॅाल टैम्परिंग कांड में फंसे ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त कप्तान स्टीव स्मिथ फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने इस अपराध के लिए सबसे माफी मांगते हुए कहा की जिंदगी भर रहेगा इस गलती का पछतावा। मीडिया संबोधन में स्मिथ ने आगे कहा की मुझे इस गलती के लिए कोई भी सजा मंजूर है। अगर मुझ पर मुकरर सजा से किसी को सीख मिल सकती है तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। कोई भी इस गलती के दोहराने से पहले दस बार सोचेगा। स्मिथ ने कहा , मुझे उम्मीद है की दंड झेलने के बाद आप सबसे मुझे वो सम्मान मिलेगा , जो आज से पहले आप मुझे दिया करते थे। क्रिकेट मेरे लिए जिंदगी जीने के समान है । ये सब मेरे देख रेख में हुआ और मैं इस बात को स्वीकारता हूं। इस हादसे ने मुझे अंदर तक चोट पहुंचायी है। बतौर कप्तान मैंने गलत कदम उठाया। जिसके लिए मैं स्वंय जिम्मेदार हूं।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्मिथ अपने इस गलती के लिए निराश थे। ये उनके आंसूओं से ही पता लगाया जा सकता था। गलती अच्छे लोगों से भी होती है। मुझे इस बात से खेद है की ये सब मेरी देख-रेख में हुआ, जिसके लिए मुझे काफी शर्मींदगी महसूस हो रही है। पत्रकारों ने स्मिथ से पूछा की क्या ये सब पहले भी हो चुका है । जिसपर उनका जवाब था । ये मेरी जानकारी में पहली बार हुआ है और मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं की ऐसा दोबारा नहीं होगा। वार्ता खत्म होने से पहले स्मिथ ने कहा । दिल से शर्मिंदा हूं इस घटना के लिए। इस खेल से मैं बहुत प्यार करता हूं। और मैं आने वाले युवा खिलाड़ीयों इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। ऑस्ट्रेलिया के तमाम प्रशंसको से अपने द्वारा किये गए निंदनीय कार्य के लिए माफी मांगता हूं।

स्मिथ को नहीं मिलेगा दोबार कप्तान बनने का मौका- इयान चैपल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर इयान चैपल का ये मानना है की स्मिथ को अब राष्ट्रीय टीम की अगुवाई करने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा की स्मिथ और वॅार्नर ने देश और बोर्ड दोना का भरोसा तोड़ा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनो खिलाड़ीयों को बिल्कुल सही सजा दी है।

स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के एक साल बाद भी नहीं कर पाएंगे कप्तानी
निलंबन खत्म होने के एक साल बाद भी स्मिथ औऱ वॅार्नर किसी भी अंतराषट्रीय या घरेलू मैच में कप्तानी नहीं कर सकते। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अध्यक्ष डेविड पीवेर ने पत्रकारों से बातकरते हुए कहा की । इन दोनो खिलाड़ीयों को भविष्य में तभी कप्तानी मिलेगी जज इन्हें प्रशंसक, जनता माफ करेगी। इनकी इस गलती से हमारे देश की काफी बदनामी हुई है।

अनुच्छेद 2.3.5 के नियम अनुसार स्मिथ, बैंकरफ्ट, और वॅार्नर को मिली ये सजा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के आचार संहिता कमेटी ने अपनी जांच में ये पाया है की बर्खास्त कप्तान स्टीव स्मिथ को गेंद से होने वाली छेड़खानी के बारे में पहले से ही जानकारी थी। और उन्होंने सब जानते हुए भी ये सब नहीं रोका। स्मिथ पर मैच अधिकारीयों ने ये भी आरोप लगााया है की उन्होंने हम सबको गुमराह किया है। जिसके लिए तीनों खिलाड़ीयों को कम्युनिटी क्रिकेट में 100 घंटोकी स्वैच्छिक सेवा देने होगी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सीईओ जेम्स सदरलैंड नेकहा कि वो इन खिलाड़ीयों को मिली सजा से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने आगे कहा की ये सजा उनके लिए सीख साबित होगी। आपके जानकारी लेने के लिए बता देंगी की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ डेविड वॅार्नर और स्टीव स्मिथ ने आईपीएल से भी हाथ धो चुके हैं। इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील के लिए इन सभी खिलाड़ीयों को एक हफ्ते के समय दिया जाएगा।