आईपीएल 2018
IPL 2018: दिल्ली ने दिखाया दम, मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को किया चकनाचूर
By Cricshots Team - May 20, 2018 2:45 pm
Views 2
Share Post
Delhi Daredevils
Delhi Daredevils

आईपीएल 11 में रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को रनों से हारकर उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया। 175 रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए मुंबई इंडिंयस जीत से 11 रन पीछे रह गई। मुंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाज एविन लेविस(48), हार्दिक पांड्या(27) और बेन कटिंग्स ने 37 रन बनाए लेकिन गलत समय पर आउट होने के कारण मुंबई को हार के रूप में खामियाजा भुगतना पड़ा। दिल्ली ने इस जीत के साथ ही ये जाहिर कर दिया की भले उनके लिए ये आईरीएल सीजन अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन वो बड़ी से बड़ी टीमों को हराने का माद्दा रखती है।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव और एविन लेविस ने पारी की शुरुआत की। पहले ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (12) का विकेट जल्द ही गिर गया, लेकिन मुंबई के दूसरे ओनपर एविन लेविस ने अपना बल्ला बरसाना जारी रखा। मुंबई का पावर-प्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहती थी। इसे ध्यान में रखते हुए लेविस ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। चौथे ओवर और पांचवें ओवर में लेविस ने अच्छे रन बनाए। मैक्सवेल के ओवर में 16 रन आए। इसमें से 95 फीसदी से भी ज्यादा रन लेविस के बल्ले से ही निकले। मुंबई 6 ओवर में 1 विकेट पर 57 रन बनाने में कामयाब रहा। इसमें से लेविस का योगदान 20 गेंदों पर 38 रन का था।

पालरप्ले के बाद 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर बल्लेबाजी ईसान किशन 5 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने। तीसरा विकेट फिर से अमित मिश्रा ने झटका। ये विकेट था एविन लेविस का। लेविस ने 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। पिछले मैच में फॉर्म में लौटे किरोन पोलार्ड आज नहीं चले और 7 रन बनाकर युवा गेंदबाज संदीप लामिछाने के शिकार बने।  क्रुणाल पांड्या भी 4 रन ही बना पाए। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद ती लेकिन वो भी 11 रनों का योगदान देकर चलते बने। दिल्ली के लिए खतरा साबित हो रहे हार्दिक पांड्या को मिश्रा ने अपना शिकार बनाया। पांड्या ने 17 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली।

122 रनों पर 7 विकेट खोकर मुंबई की टीम मुश्किल में दिखी। तब बेन कटिंग्स ने टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए मुंबई के लिए उम्मीद जगाई और 20 गेंदों में 37 रन की पारी भी खेली लेकिन आखिरी महत्वपूर्ण ओवर में अपना विकेट गवांने के कारण मुंबई की हार तय हो गई। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में अनुभवी अमित मिश्रा ,नेपाल के युवा गेंदबाज संदीप लामिछाने और गर्षल पटेन ने 3-3 विकेट झटककर दिल्ली की जीत सुनिश्चित की।