न्यूज़ीलैंड के पूर्व डॉमेस्टिक क्रिकेटर हार्ले जेम्स को बच्चों के साथ शर्मनाक हरकत करने के लिए सजा सुनाई गयी है. ऐसा माना जा रहा है की हार्ले बच्चों के साथ दुष्कर्म, अश्लील हरकत और पोर्नोग्राफी करते थे. जिसके जुर्म में दो साल और तीन महीने की सज़ा सुनाई गई है. हार्ले जेम्स ने खुद इस बात को कबूल किया. हार्ले थॉमस जॉर्ज जेम्स के कंप्यूटर से बच्चों की अश्लील तस्वीरें और कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस पूर्व क्रिकेटर के पास से बच्चों के 3500 से ज्यादा अश्लील चित्र बरामद किए गए हैं, जिनमें कुछ को 2 साल से भी छोटे थे.
पिछले महीने इस मामले में क्राइस्टचर्च डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उनके खिलाफ सज़ा का एलान किया. जिसके बाद जेम्स ने हाईकोर्ट में अपनी अर्ज़ी लगाई लेकिन जज ब्रायन कैलेगन्स ने भी उनकी सज़ा को बरकरार रखा. 20 जुलाई को जेम्स के वकील एंड्र्यू मैक्कॉरमिक ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी लेकिन उनकी इस अर्जी केो खारिज कर दिया गया.
जेम्स ने साल 1990 में अपने डोमेस्टिक करिअर का आगाज़ किया था. उन्होंने कैंटरबरी के लिए 5 फर्स्ट-क्लास मैच खेले. साथ ही कैंटरबरी के लिए हॉक कप में भी हिस्सा लिया था.
और पढ़िए:- भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने बिल्कुल सपने के सच होने जैसा: ऋषभ पंत
पिछले साल लगभग 15 सालों के लंबे अंतराल के बाद उन्होंने एक बार फिर मैदान पर सेफ्टॉन टीम के लिए वापसी की. अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने महज़ 225 रन बनाए.