ट्रेंडिंग
womens t-20 asia cup:- हरमनप्रीत के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने थाईलैंड से हल्के में जीता मैच
By Shubham - Jun 4, 2018 10:52 am
Views 0
Share Post

एशिया कप महिला टी-20 टूर्नामेंट के पांचवे मुकाबले में भारतीय टीम ने थाइलैंड पर 66 रनों की आसान सी जीत दर्ज की. भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर महज 132 रन बनाए. जिसके बाद इस लो स्कोरिंग मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम पूरे 20 ओवर खेल 8 विकेट पर सिर्फ 66 रन ही बना पायी.

थाइलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओपनिंग शानदार रही और पहले विकेट के लिए 53 रनों की अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई. जिसके बाद मोना मेशरम ने सबसे अधिक 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी मारे.

टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 22 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया. वहीं मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने  हफंमौला प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों में तेजतर्रार 27 रन बनाए और गेंदबाजी में तीन विकेट भी चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की ओर से नताया बुचाथैम ने सबसे अधिक 40 गेंदों में 21 रन बनाए जबकि नेरूमोल चाईवई 14 और चानिदा सुथिरुआंग ने 12 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. इस तरह थाईलैंड की टीम महज 66 रन बनाकर ढेर हो गयी.