ट्रेंडिंग
Women Asia Cup T-20: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा कर रखा चैम्पियन टीम बनने की उम्मीदों को जिंदा
By Shubham - Jun 7, 2018 11:38 am
Views 3
Share Post

महिला एशिया कप के पिछले मैच में मिली बांग्लादेश से निराशाजनक हार के बाद, भारतीय महिलाओं ने अच्छी वापसी की है. उन्होंने अपने अगले मैच में आज श्रीलंका पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंका की टीम ने महज 107 रन ही 7 विकेट खोकर बनाये थे. जिसके जवाब में आसानी से भारत ने इस लक्ष्य को हासिल करने के साथ ही. एक बार फिर से एशिया की चैम्पियन टीम बनने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

भारत की तरफ से बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट (20 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट चटकाने के अलावा दो बल्लेबाजों को रन आउट भी किया. वही झूलन गोस्वामी, अनुजा पाटिल और पूनम यादव इस तीनो के खाते में एक-एक विकेट ही आये.

indian women cricket team
indian women cricket team

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओपनर मिताली राज (23) और स्मृति मंधाना (12) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. ये दोनों हालांकि जब पवेलियन लौटी तो 11 .2 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 55 रन था. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसके बाद 25 गेंद में दो चौकों की मदद से 24 रन बनाए. हरमनप्रीत जब आउट होकर पवेलियन लौटी तो भारत का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन था. ऐसे में मैच एक तरह से शुरू से भार की गिरफ्त में था. जिसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति (29) और अनुजा पाटिल (19) ने इसके बाद 32 गेंद में 40 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को लक्ष्य तक पहुंचा कर जीत दिलायी.

और पढ़िए:- भारत के सबसे पहले हिटर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे पॉली उमरीगर

बात अगर एशिया कप में अंकतालिका की करी जाए तो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों के फिलहाल चार-चार मैचों में छह-छह अंक हैं. लेकिन हालांकि भारत प्लस 2.709 की रन रेट के साथ टॉप पर चल रहा है. फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को शनिवार को अपने अंतिम मैच में करो या मरो वाली स्थिति में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराना होगा.