ट्रेंडिंग
बांग्लादेश ने किया उलटफेर, एशिया कप फ़ाइनल में होगा भारत से सामना
By Shubham - Jun 9, 2018 1:04 pm
Views 0
Share Post

एशिया काप के फ़ाइनल मुकाबले में गत चैम्पियन भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. ये वही एक मात्र टीम है जिसने हाल ही में भारत को पहली बार लीग मैच में हराया था. जहां एक तरफ भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए हुए फ़ाइनल में जगह बनायी. वही दूसरी तरफ बांग्लादेश की महिला टीम ने मलाशिया को 70 रन के बड़े अंतर से हराते हुए जीत दर्ज की है. रविवार को यानी की कल दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

बता दे की भारत की टीम जहां 7वी बार फ़ाइनल में पहुंची है वही बांग्लादेश महिलाओं की टीम पहली बार एशिया कप के फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पायी है. बांग्लादेश की टीम ने इस बार शानदार खेल दिखाया है. जिसके चलते उसने लीग मैच में छः बार की चैम्पियन भारतीय महिलओं की टीम को हरे था. ये पहला मौका था जब महिला एशिया कप के 6 सालों के इतिहास में भारत को पहली बार हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा था लेकिन टीम ने पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान पर जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली.

शनिवार को खेले गए अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे. उसने मलेशिया को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 60 रनों पर सीमित कर फाइनल में जगह पक्की की.

इस तरह के बांग्लादेश की टीम के प्रदर्शन से ये साफ़ है की वो इस बार कप जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने पहले भी एक बार भारत को इसी कप के लीग मैच में हराया है. ये बात उनकी टीम के आत्मविश्वास को काफी बल देगी. जबकि दूसरी ओर भारत की टीम को अगर अपनी साख एशिया में बनाये रखनी है तो बांग्लादेश जैसी हल्की दिखने वाली टीम को काफी भारी में लेना होगा और एशिया कप पर सांतवी बार हिन्दुस्तान का दबदबा कायम रखना होगा.