ट्रेंडिंग
यो-यो टेस्ट में फिट दिखे भारतीय कप्तान विराट कोहली, चोट का नहीं दिखा कोई असर
By Shubham - Jun 15, 2018 10:22 am
Views 0
Share Post

भारत के इंग्लैण्ड दौरे के लिए आज सभी खिलाड़ियों के फिटनेस का इम्तिहान था. जिसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी अपनी फिटनेस की परीक्षा देनी थी. जिसके चलते  27 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे में उनके शामिल होने को लेकर फैसला किया जाएगा.

ऐसे में कोहली को आईपीएल के दौरान गर्दन में चोट लग गयी थी. जिसके कारण वो काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैण्ड नहीं जा पाए थे. जिसके बाद उनकी फिटनेस पर सभी क्रिकेट प्रेमियों को निगाहें बनी हुई थी.

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने किसी भी दौरे से पहले यो-यो टेस्ट को पास करना फिटनेस का आधार बनाया हुआ है. नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में टीम इंडिया के ट्रेनर शंकर बासु और बाकी स्टाफ की मौजूदगी में इस टेस्ट का आयोजन कराया गया. जिसमे कोहली ने धोनी, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार और चोटिल केदार जाधव (इंग्लैंड जाने वाली किसी टीम में शामिल नहीं हैं) के साथ मिलकर पहले बैच में ‘एडवांस्ड बीप टेस्ट’ में हिस्सा लिया.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस ख़ास जगह पर तैयारी करेंगे अजिंक्य रहाणे

कोहली हुए फिट 

virat kohli
virat kohli ( pic source-google )

हालांकि स्कोर का पता नहीं चल सका (पास होने के लिए न्यूनतम 16.1 की जरूरत होती है) और कोहली भी किसी तरह से असहज नहीं दिखे और वो टेस्ट के दौरान धोनी के बराबर दिखे. लेकिन टेस्ट होने के बाद वह अपने कंधे और पीठ को महसूस करते देखे गये. यो-यो टेस्ट भले ही आधार हो लेकिन उनकी गर्दन की चोट कैसी है , इस पर ही 27 से 29 जून तक आयरलैंड के खिलाफ टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनकी उपलब्धता तय होगी. तीन जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड के दौर में तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय , तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच शामिल हैं.

वही दूसरी ओर बाकी खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे को भी कोहली और धोनी वाले बैच के बाद टेस्ट में हिस्सा लेते हुए देखा गया.