ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय कप्तान कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड
By Shubham - Jul 4, 2018 9:54 am
Views 0
Share Post

भारतीय टीम के जादूगर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के खतरनाक पंच और बाद में के.एल राहुल के तूफानी शतक के दम पर भारत ने इंग्लैण्ड को पहले टी-20 में एक तरफा मात दी. इस तरह तीन मैचो की टी-20 सीरीज में भारत ने अब 1-0 से लीड ले ली है.

भारत ने पहले मैच में इंग्लैण्ड को 8 विकेट से हराया. जिसमे इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में राहुल की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से 18.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

kohli
virat kohli ( pic source-google )

इस मुकाबले के बाद से  केएल राहुल और कुलदीप यादव की जमकर तारीफ हो रही है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी 20 रनों की पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने बीती रात इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही 8वां रन पूरा किया उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली. विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं. कोहली ने महज़ 56 पारियों में 2000 अंतराष्ट्रीय टी20 रन पूरे किए. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के दिग्गज ब्रैंडन मैक्कलम के नाम था.

और पढ़िए:- कुलदीप ने अपने जादुई प्रदर्शन के पीछे बताया विराट और कोहली का हाथ, किया खुलासा

विराट कोहली से पहले 2000 रन बनाने वालों के क्लब में मैक्कलम के अलावा, मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक भी शामिल हैं. लेकिन इन सभी बल्लेबाज़ों ने 2000 रन पूरे करने के लिए विराट से ज्यादा गेंदे खेली. पुरूष क्रिकेट के अलावा महिला क्रिकेट में भी सबसे तेज़ 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है.