ट्रेंडिंग
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने दी अफगान गेंदबाजों को चुनौती
By Shubham - Jun 12, 2018 10:02 am
Views 0
Share Post

भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच 14 जून से शुरू होगा. ऐसे में कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में शामिल हुए बल्लेबाज करुण नायर ने बड़ा बयान दिया है. नायर ने कहा है की मुझे अफगान के स्पिनरों से कोई ख़ास डर नहीं लगता है. पिछले दो साल की तुलना में अब मै और बेहतर बल्लेबाज बन गया हूँ. जिसके चलते मुझे कोई ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली है.

बता दे की लगभग एक साल के बाद टेस्ट टीम में जगह पाने वाले करुण नायर ने कहा है की ‘मैं अब पहले से फिट हूं. डेढ़ साल से मैं टीम से बाहर हूं और अपनी तकनीक पर काम कर रहा हूं. मैने बल्लेबाजी और फिटनेस पर काम किया है और घरेलू क्रिकेट में रन बनाये हैं. मैं दो साल पहले से अब बेहतर बल्लेबाज हूं.’’

karun nair
karun nair ( pic source-google )

इस तरह अगर नायर को अगर अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है तो पिछले साल मार्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. ब्रिटेन के सफल दौरे से वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम में जगह बना सकते हैं हालांकि नायर इतने आगे की नहीं सोचना चाहते.

उन्होंने कहा,‘‘अभी उसमें काफी समय बाकी है. अभी मुझे एक टेस्ट मैच और उसके बाद ए श्रृंखला खेलनी है. मैं ज्यादा आगे की नहीं सोच रहा. ए श्रृंखला के लिये तैयारियां चल रही हैं लेकिन मैं फिलहाल टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.’’

और पढ़िए:- अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

वही इसके उलट अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजइ ने कहा है कि उनका स्पिन आक्रमण भारत से बेहतर है.

इस बारे में नायर ने कहा,‘‘यह काफी बड़ा बयान है क्योंकि उन्होंने अभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. हमारे चारों स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं.’’

इसके आगे नायर ने कहा की राशिद खान और मुजीब ज़रदान के लिए पह्ल्ली बार तीस्त क्रिकेट में गेंदबाजी करना चुनौती होग. जबकि हमारे चरों स्पिनर विश्व के बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों में से एक है. तो ऐसे में आप उनकी तुलना किसी से नहीं कर सकते.

वही राशिद खान के बारे में बात करने पर नायर ने कहा, “ ‘‘मैंने आईपीएल में राशिद को खेला है लेकिन यह अलग प्रारूप है. यह टेस्ट क्रिकेट है जो उसने नहीं खेला है.’’

बता दे की करुण नायर भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जड़ा है.