आईपीएल 2018
लगातार क्रिकेट खेलते आने से विराट कोहली को हुई समस्या, इंग्लैंड टूर से हो सकते है बाहर
By Shubham - May 24, 2018 7:56 am
Views 2
Share Post

अभी हाल ही में ए बी डिविलियर्स ने ज्यादा क्रिकेट खेलने से थक हार कर अचानक संन्यास ले लिया. जिसके बाद से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गयी है. कुछ इसी कड़ी में भारतीय कप्तान विराट कोहली पर भी क्रिकेट का ज्यादा वर्क लोड पड़ने से उनकी भी तबियत खराब होने के आसार है. कोहली को अब डॉक्‍टरों ने आराम करने की सलाह दी है .

कोहली को मिली आराम की सलाह 

बता दे की कोहली कोहली स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बुधवार को कोहली मुंबई में हिंदूजा अस्‍पताल में जांच के लिए गए थे. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें इंग्‍लैंड में काउंटी नहीं खेलने की सलाह दी है. हालांकि, खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार के मुताबिक, ये स्‍ल‍िप डिस्‍क नहीं नर्व प्रॉब्‍लम है, जो की वर्कलोड की वजह से है. कोहली काउंटी में खेलेंगे. लेकिन उससे पहले उन्‍हें बस आराम की जरूरत है.

दुनिया के सबसे ज्यादा फिट क्रिकेटर माने जाने वाले कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भी एक मैच में रेस्ट लिया था. अब जांच के बाद एक बार फिर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आराम करने की सलाह दी है.

बीसीसीआई से करेंगे कोहली बात 

इस बारे में अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम से सलाह मशविरे के बाद ही कोहली आगे का फैसला करेंगे. आईपीएल-11 के बाद कोहली काउंटी खेलने इंग्लैंड जाने वाले थे. इसके बाद उन्हें पहले आयरलैंड दौरे और फिर इंग्लैड के साथ सीरीज खेलनी है. ऐसे में विराट का इस सीरीज में होना भारतीय क्रिकेट के लिहाज से काफी जरूरी है.

और पढ़िए:- विराट कोहली ने किया खुलासा, बाप बनने से पहले करने पड़ेंगे घर में कई सारे काम

खटाई में पड सकता कोहली का काउंटी खेलना

हालांकि विराट कोहली ने अफगानिस्तान टेस्ट से अपना नाम वापस लेकर काउंटी खेलने का ऐलान कर दिया था. इसके पीछे की वजह ये थी कि इंग्लैंड में 1 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज में इंग्लिश पिचों पर वो अपनी लय पा सकें. इस प्‍लान के तहत विराट जून में सर्रे की टीम से काउंटी खेलने वाले थे. काउंटी सीजन की शुरुआत में सरे की टीम 4 दिनों के तीन मैच 9 से 28 जून के बीच खेलेगी.

इंग्लैंड में अभी तक नहीं दिखा है कोहली का जलवा

दरअसल, काउंटी को प्राथमिकता देने के पीछे विराट का मकसद अपनी बल्लेबाजी को पुख्ता करना है. अब तक विराट ने अंग्रेजो की धरती पर पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में मात्र 134 रन ही बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 13.40 ही रहा है और उच्चतम स्कोर 39 है. दुनिया के हर मैदान में रन बनाने वाले कोहली अब इंग्लैंड में भी अपना बल्ला चमकाना चाहते है. जिसके लिए वो काउंटी खेल वहां की परिस्थितियो के अनुसार अपनी बल्लेबाजी को ढालना चाहते है.